बीजापुर

नगर पालिका के वार्डों में चला स्वच्छता अभियान
01-Oct-2023 10:24 PM
नगर पालिका के वार्डों में चला स्वच्छता अभियान

कलेक्टर-एसपी सहित जनप्रतिनिधि व अफसरों ने  झाड़ू, फावड़ा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 अक्टूबर।
रविवार 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एसपी आंजनेय वाष्णेय सीआरपीएफ के अफसर व जवान सहित जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने हाथ में झाडू, फावड़ा, बाल्टी लेकर नगर के विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया।  इस दौरान कलेक्टर ने सभी दुकानदारो को स्वच्छता पर ध्यान देने, अपने-अपने परिसर को स्वच्छ रखने, डस्टबीन का उपयोग करने की समझाइश दी। 

स्वच्छता अभियान अन्तर्गत पुराना पेट्रोल पंप, नया बस स्टैंड, मुख्य मार्ग के किनारे, पुराना बस स्टैंड सहित सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बीजापुर नगरपालिका सहित नगर पंचायत भोपालपटनम एवं भैरमगढ़ में भी लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ ़चढक़र हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आमजनों को इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की थी। जिस पर लोगों ने सहर्ष स्वप्रेरित होकर एक घंटा स्वच्छता के लिए भागीदारी दी। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने गांधी जी के स्वच्छता संबंधी विचारों को बताया और स्वच्छता शपथ दिलाई। जिसमें स्वच्छता के लिए समय निकालने, सजग रहने, लोगों को जागरुक करने और स्वच्छ भारत का निर्माण करने में अपना योगदान देने की बात कही। 

इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री केएस मशराम, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री डीएस उर्वसा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण, सीआरपीएफ एवं छ.ग. पुलिस के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शहीद वेंकटराव महाविद्यालय के विद्यार्थी , राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भी सीआरपीएफ 170 बटालियन के जवानों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल होकर नगर के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news