रायपुर

कौशल्या (कमल )माता विहार का नया लेआउट अब 182 कमर्शियल भूखंड होंगे
03-Oct-2023 4:29 PM
कौशल्या (कमल )माता विहार का नया  लेआउट अब 182 कमर्शियल भूखंड होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर।
रायपुर विकास प्राधिकरण की कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना के अभिन्यास (आर-8) संशोधन के उपरांत 182 व्यावासायिक भूखंड विक्रय के लिए उपलब्ध हो गए हैं। आवास एवं पर्यावरण विभाग ने इसका अनुमोदन कर दिया है, इसके उपरांत अब कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश विभाग रायपुर द्वारा इसी सप्ताह इसकी स्वीकृति मिलते ही निविदा के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। आरडीए के सीईओ  धर्मेश कुमार साहू  के अनुसार योजना के लेआऊट में संशोधन (आर-8) के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें काफी विचार विमर्श के बाद राज्य शासन ने 29 सितंबर  को इसकी स्वीकृति प्रदान की है।

प्राधिकरण के सीईओ साहू के अनुसार आर-8 में बिजनेस के 457 से 58,752 वर्गफुट आकार तक के भूखंड उपलब्ध होगें। कौशल्या माता विहार के सेक्टर 2, 4, 6, 8ए,10 में 170 भूखंड उपलब्ध हुए हैं। निविदा के माध्यम से इसके विकय की ऑफसेट दर रुपए 3300 प्रति वर्गफुट होगी। सेक्टर 11ए में 11 भूखंड उपलब्ध हुए है जिसकी ऑफसेट दर रुपए 2707 प्रति वर्गफुट तथा सेक्टर 11ए में ही सबसे बड़ा व्यावसायिक भूखंड जिसका क्षेत्रफल 58752 वर्गफुट है इसकी ऑफसेट दर रुपए 2494 वर्गफुट होगी तथा इसका भूउपयोग व्यावसायिक के साथ सार्वजनिक-अर्ध्द सार्वजनिक रखा गया है। रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इन सभी व्यावसायिक भूखंडों का विक्रय निविदा आमंत्रित कर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना के अभिन्यास (आर-8) को संशोधित करने से पूर्व राज्य शासन द्वारा नियमानुसार 22 मई को सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की गई थी तथा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए अभिन्यास को स्वीकृति दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news