बीजापुर

शिक्षकों की कमी, पढ़ाई प्रभावित, पालकों की चिंता बढ़ी
05-Oct-2023 4:48 PM
शिक्षकों की कमी, पढ़ाई प्रभावित, पालकों की चिंता बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्नम, 5 अक्टूबर।
मुख्यालय में स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। एक शिक्षक पर पूरा स्कूल का जिम्मा दे दिया गया है। जिससे पालकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।

नगर के वार्ड क्रमांक सात में पहली से लेकर पांचवी तक वहीं रालापल्ली में छटवीं से लेकर आठवीं तक कि कक्षाएं संचालित हो रही है। पहली से पांचवीं के लिए एक शिक्षिका है व 6वीं से 8वीं के लिए दो शिक्षक पदस्थ है, ऐसी परिस्थिति की वजह से पालकों की चिंता बढ़ा दी है। 

जुलाई माह में शाला प्रबंधक समिति व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष व पार्षदों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को सुधारने व शिक्षकों की पूर्ति करने की बात रखी थी, जिसपर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल दो शिक्षकों को अटैच किया गया, उसके बाद राज्य सरकार का आदेश का पालन करते हुए अटैच किए गए शिक्षकों को यथावत अपने संस्थाओं में भेज दिया गया है। 

शिक्षिका बबिता चंद्राकर ने बताया कि पिछले महीने 15 तारीख से वे स्कूल में अकेली शिक्षिका हैं। संलग्नीकरण के आदेश के बाद यह से दो शिक्षिकाएं अपने मूल संस्था में चली गई हैं। स्कूल में अकेली होने की सूचना बीईओ और शाला प्रबंधक समिति को दे दी गई है। 

बीईओ कंडिक नारायण ने बताया कि उन्होंने शासन के संलग्नीकरण के आदेश का पालन करते हुए मूल संस्था में भेजा है। 

सीबीएसई इंग्लिश मीडियम में युक्तियुक्तिकरण के आधार पर एक शिक्षिका आदेश कल किया गया है। उन्होंने कहा है कि अभी नई भर्ती हो रही है, उसमें टीचर आएंगे तो वहाँ दिया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news