बस्तर

राज्य शालेय खेल स्पर्धा शुरू, 900 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
05-Oct-2023 9:23 PM
राज्य शालेय खेल स्पर्धा शुरू, 900 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अक्टूबर।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 23 वें राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जूडो प्रतियोगिता टाउन हॉल जगदलपुर में आयोजित होगा। 

राज्य स्तरीय 23वां राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, रग्बी एवं जूडो प्रतियोगिता होगी, जिसमें कुल 900 खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खेलों के विकास के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। शहर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए विश्व स्तरीय खेल मैदानों का निर्माण किया गया है इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, हाता ग्राउंड, धरमपुरा क्रीड़ा परिसर, सिटी ग्राउंड जैसे अत्याधुनिक खेल मैदान बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा की स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है और खेलों से तन और मन दोनों स्वस्थ होते हैं बच्चों को हार जीत की परवाह किए बिना खेल भावना से खेलना चाहिए खेलों में कोई एक जीतेगा तो कोई एक हारेगा पर महत्वपूर्ण यह है की हमने खेलों को खेल भावना से खेला आप सभी खिलाड़ी विभिन्न संभागों से खेलने आए हैं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री यशवर्धन राव, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह जशवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सहायक संचालक विजेन्द्र डोंगरे,डी पी ओ देवाशीष चौधरी, गणेश तिवारी,बी आर सी गरुड़ मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज,उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, शालिनी तिवारी, संदीप तिवारी,सरला रथ, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news