बस्तर

देर रात अत्यधिक आवाज में बजाया जा रहा था डीजे, 4 पर कार्रवाई
06-Oct-2023 10:08 PM
देर रात अत्यधिक आवाज में बजाया जा रहा था डीजे, 4 पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 अक्टूबर। शहर में 4 डीजे संचालकों के खिलाफ  कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में मामला दर्ज हुआ।

ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर में 4 अक्टूबर की रात में गायत्री पेट्रोल पंप के सामने दलपत सागर एवं दलपत सागर के सामने मेनरोड में अलग-अलग 4 वाहनों में धुमाल सेट स्पीटकर, बॉक्स, एम्ली फायर, बड़े बॉक्स लगाकर बहुत अत्यधिक तेज ध्वनि में फिल्मी गाना बजाया जा रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों को ध्वनि प्रदूषण होकर व्यधान होकर असुविधा हो रही है, कि प्रार्थी से सूचना प्राप्त हुआ।

जिस पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर, प्राप्त सूचना अनुसार  दलपत सागर के सामने मेन रोड में अलग-अलग 4 वाहनों में धुमाल सेट साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम-आदर्श यादव, अनिकेत देशलहरे दोनो निवासी जगदलपुर तथा ब्यास नारायण साहू पलारी जिला बालोद, आकाश पटेल निवासी सुभाष वार्ड कांकेर का रहने वाले बताये।

कोलाहल अधिनियम का अपराध करना पाये जाने से अनावेदकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्रवाई कर, अनावेदकों से मय 4 वाहनों के साउण्ड सिस्टम एम्लीफायर 5, बॉक्स 28, स्पीकर 58, लाईट 8, सारपी लाईट 5 पेटी, बेस 12 नग, टाप 8 एवं जनरेटर 4 को जब्त किया गया। अनावेदकों के खिलाफ इस्तांगसा तैयार कर, माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news