कोण्डागांव

कबाड़ से जुगाड़, गणित-विज्ञान मॉडल, बाल मेला, सामान्य ज्ञान स्पर्धा
12-Oct-2023 9:18 PM
कबाड़ से जुगाड़, गणित-विज्ञान मॉडल, बाल मेला, सामान्य ज्ञान स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  12 अक्टूबर।
संकुल केंद्र बाखरा में कबाड़ से जुगाड़, गणित-विज्ञान मॉडल, बाल मेला, सामान्य ज्ञानस्पर्धा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्पर्धा में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शालाओं को ट्रॉफी-मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि संकुल केंद्र बाखरा/राजागांव में संयुक्त रूप से कबाड़ से जुगाड़ गणित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, बाल मेला, सामान्य ज्ञान का आयोजन किया गया। गणित को खेल-खेल में सीखने समझने के लिए अलग-अलग तरह के मॉडल बनाए गए थे एवं विज्ञान में मानव श्वसन तंत्र, वर्किंग किडनी मॉडल, चंद्रयान-03, बालवाड़ी सुग्घर-पढ़वैया योजना, मात्राओं का ज्ञान, अंकों का ज्ञान, जोड़-घटाव की अवधारणा, मौसम चक्र ऋ तुओं की जानकारी, पर्यायवाची शब्द, जल संरक्षण, मौसम विज्ञान आदि मॉडल प्रदर्शनी में लगाए गए थे।

 कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में माध्यमिक स्तर से प्रथम उच्च प्राथमिक शाला बाखरा, द्वितीय उच्च प्राथमिक शाला कुकाडग़ारकापाल एवं उच्च प्राथमिक शाला राजागांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर से प्रथम प्राथमिक शाला हरदीपारा, द्वितीय प्राथमिक शाला नया पारा एवं प्राथमिक शाला राजागांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
सामान्य ज्ञान माध्यमिक स्तर से प्रथम उच्च प्राथमिक शाला कुकाड़ गारका पाल,द्वितीय उच्च प्राथमिक शाला राजागांव एवं उच्च प्राथमिक शाला बाखरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर में प्रथम प्राथमिक शाला कुकाड़ गारकापाल, द्वितीय प्राथमिक शाला नया पारा एवं प्राथमिक शाला हरदीपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शालाओं को ट्रॉफी मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात संकुल की शालाओं में नवीन शिक्षक भर्ती के तहत् आए नए शिक्षकों को स्वागत किया गया, जिसमें चुमेन ध्रुव सहायक शिक्षक प्रा.शा. कुकाडग़ारका पाल, दीपिका सिदार सहायक शिक्षक प्रा.शा.नयापारा कुकाड़, कैलाश पोयाम सहायक शिक्षक प्रा.शाला डोंगरीपारा, देवेश्री नाग सहायक शिक्षक प्रा.शाला मड़ईभाटा, कुनाल रामटेके शिक्षक उच्च प्रा.शाला बाखरा, रिक्की सोनकर शिक्षक उच्च प्रा.शाला राजा गांव, दुलार प्रसाद साहू उच्च प्रा.शाला राजागांव में नवपदस्थ हुए हैं। 

सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को डायरी, पेन एवं गुलदस्ता देकर आयोजित कार्यक्रम सभा में स्वागत किया गया एवं संकुल के शालाओं से पदोन्नत होकर अन्यत्र संकुल में गए शिक्षकों को विदाई सम्मान दिया गया, जिसमें नरेंद्र मार्कण्डे सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक, रोशनलाल दुग्गा सहायक शिक्षक से शिक्षक, चंद्रभान शोरी सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत हुए हैं, जिन्हें शाल-डायरी-पेन-श्रीफल एवं स्मृति मोमेंटो देकर विदाई सम्मान दिया गया। 

टी.आर.नेताम प्रधान अध्यापक उच्च प्राथमिक शाला राजागांव को उनके सेवानिवृत्त होने पर साल-डायरी-पेन-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह मोमेंटो देकर विदाई सम्मान दिया गया। 
 विश्व बालिका दिवस पर कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, पालकों एवं ग्रामीणजनों द्वारा बालिका शिक्षा एवं नारी शक्ति की एकता के लिए सामूहिक शपथ ली गई।

 संकुल के शालाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों एवं शिक्षकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। अतिथि स्वरूप शिक्षकों सतीश जनगाम शिक्षक उच्च प्रा.शाला कदम पारा, अशोक भारती शिक्षक उच्च प्रा.शाला बकोदागुड़ा जिन्होंने सामान्य ज्ञान एवं कबाड़ से जगाड़ मॉडल में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 

इस अवसर पर पुष्पराज सिंह संकुल प्रभारी प्राचार्य बाखरा, राजू राम दीवान संकुल समन्वयक बाखरा,नरेंद्र जैन संकुल समन्वयक राजागांव,सुबस कश्यप शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष हाई स्कूल बाखरा,बलराम पोयाम,दीना नेताम शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रा शाला डोंगरी पारा,संकुल के समस्त प्राथमिक,माध्यमिक,हाई स्कूल शालाओं  में पदस्थ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रतिभाग एवं अध्ययनरत बच्चे,कर्मचारी, रसोईया,स्वीपर,पालक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news