कोण्डागांव

ओडिशा सीमा पर यात्री बस से 30 लीटर शराब समेत 2 गिरफ्तार
13-Oct-2023 9:10 PM
ओडिशा सीमा पर यात्री बस से 30 लीटर शराब समेत 2 गिरफ्तार

अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मिनी बस भी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 अक्टूबर। ओडिशा सीमा पर यात्री बस से 30 बल्क लीटर शराब जब्त की गई। साथ ही  अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मिनी बस को भी जब्त किया गया।

विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सभी अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला सीमाओं पर निरंतर निगरानी की जा रही है।  शुक्रवार को रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर के निर्देशानुसार माकड़ी विकासखण्ड में ओडिशा सीमा पर स्थित एरला चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा निगरानी के दौरान प्रात: 10 बजे यात्री बस अवैध शराब का परिवहन करते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। दोनों के पास से 30 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जिसमें 24 नग अंग्रेजी शराब एवं 24 नग बीयर केन जब्त किया गया है। यह यात्री बस ओडिशा से कोण्डागांव के लिए रवाना हुई थी। जिसे एरला सीमा पर ही रोक लिया गया है। इस कार्रवाई में स्थैतिक निगरानी दल एरला के वन विभाग के डिप्टी रेंजर तुलसीराम मरकाम सहित पुलिस आरक्षित केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 इसके उपरांत आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा डोंडेसरा, उमरकोट जिला नवरंगपुर ओडिशा के आरोपी प्रशांत साहू के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, 36, 59 एवं 34 (2) के तहत् प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। इसके साथ ही अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मिनी बस वाहन क्रमांक ओडी 24 बी-1026 को भी जब्त कर लिया गया है। 

यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक मोरजध्वज साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक मुकेश कुमार कोरी, आबकारी आरक्षक कैलाश प्रसाद पाण्डे, अशोक कुमार मण्डावी, नंदकिशोर बघेल एवं गजेन्द्र नेताम की उपस्थित में की गयी।  इस संबंध में आबकारी विभाग कोण्डागांव द्वारा अवैध शराब संबंधी शिकायत की सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर 07786242481 जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति पर 24म7 इस नम्बर पर सूचना प्रदान कर सकते हैं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news