कोण्डागांव

चेक पोस्टों में हो रही निगरानी, वाहनों की जांच
14-Oct-2023 8:54 PM
चेक पोस्टों में हो रही निगरानी, वाहनों की जांच

एसडीएम व एसडीओपी सहित उडऩदस्ता दलों ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी चेक पोस्टों में सघन निगरानी हो रही है, वहीं एसडीएम एवं एसडीओपी सहित उडऩदस्ता दलों ने मध्य रात्रि निरीक्षण किया।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार प्रतिदिन उडऩ दस्ता दलों द्वारा 24 घण्टे क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। उडऩ दस्तादलों के साथ एसडीएम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं अनुविभागीय पुलिस अधीक्षकों द्वारा जगह-जगह स्थैतिक निगरानी दलों का निरीक्षण किया जा रहा है। 

जिसके तहत 13 अक्टूबर की रात्रि को एसडीएम कोण्डागांव चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीओपी निमितेश सिंह, तहसीलदार विजय मिश्रा द्वारा मध्य रात्रि में मसोरा, हिरापुर एवं एरला में स्थित चेक पोस्टों में की जा रही जांच का निरीक्षण किया साथ ही गाडिय़ों को रोककर उनकी जांच भी करवायी। फरसगांव में एसडीएम अनिकेत साहू द्वारा वाहन जांच एवं उडऩ दस्ता दल की कार्रवाई का निरीक्षण किया। 

एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिंह एवं एसडीओपी भूपत सिंह द्वारा उडऩदस्ता दल के साथ देर रात दादरगढ़ चेक पोस्ट पहुंचकर वाहनों की जांच की गई। इसके साथ ही शनिवार को तहसीलदार अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में उडऩ दस्ता दल द्वारा मर्दापाल में वाहनों की जांच की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news