कोण्डागांव

कबाड़ से जुगाड़ सह टीएलएम कार्यक्रम, बच्चों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
14-Oct-2023 8:56 PM
कबाड़ से जुगाड़ सह टीएलएम कार्यक्रम, बच्चों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर।
पेण्ड्रावन में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ सह टीएलएम कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकुल के सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 

संकुल पेण्ड्रावन विकासखंड बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव में संकुल प्राचार्य रतन सिंह नेताम संकुल समन्वयक बिन्देश कुमार माला के दिशा निर्देश में संकुल के सभी शालाओं के शिक्षकों व प्रधान पाठक के सहयोग से कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में शिक्षकों ने विषय आधारित जिसमें विज्ञान गणित पर्यावरण हिंदी अंग्रेजी आदि विषयों पर नए-नए मॉडल तैयार कर प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खंड स्त्रोत समन्वयक फूल सिंह मरकाम .बीआरपी मनोज कुशवाहा प्रेमलाल यादव व शाला प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।

मरकाम ने इस आयोजन के लिए सभी शिक्षकों व संकुल समन्वयक पेण्ड्रावन को बधाई देते हुए कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से अध्यापन सामग्री निर्माण करते हुए बच्चों में गुणवत्ता लाने पर जोर दिया।

बीआरपी यादव ने कबाड़ से जुगाड़ का विस्तार से चर्चा करते हुए नियमित रूप से इसका उपयोग अध्यापन में किए जाने पर बल दिया,सभी शिक्षकों को बधाई भी दिया। कार्यक्रम सभी शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम का बच्चों ने भी आनंद लिया व अपने शिक्षकों के मार्ग दर्शन में विषय अनुरूप मॉडल बनाने की बात कही।संकुल समन्वयक माला ने भी अपने संकुल के सभी प्रधान पाठकों को सहयोग व शिक्षको द्वारा तैयार किए गए मॉडल पर बधाई दिया।

 स्पर्धा में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला सरगीपाल प्रथम स्थान व प्राशा अपपुरडीहि द्वितीय स्थान पर रहा। इसी तरह माध्यमिक स्तर में मा.शा पेण्ड्रावन प्रधम स्थान व माशा पिटेचुवा दूसरे स्थान पर रहा ।प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त शालाओं को संकुल पेण्ड्रावन की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गई। 

कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक ओमप्रकाश नेताम प्राथमिक शाला सरगीपाल द्वारा मुख्य अतिथियों व समस्त शाला के प्रधान पाठकों शिक्षक शिक्षिकाओं को आभार व्यक्त किया

इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी के रूप में ओमप्रकाश नेताम प्रधाम अध्यापक प्रा.शा सरगीपाल,दिनेश कुमार नागेश स.शिक्षक,दिनेशकुमार गर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला पेण्ड्रावन, रोहित कुमार नवनियुक्त सहायक शिक्षक प्रा.शा सरगीपाल व उद्घोषक के रूप में जगदीश साहू रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news