कोण्डागांव

तेज हुआ बंधा तालाब से जलकुंभी की सफाई का अभियान
14-Oct-2023 8:57 PM
तेज हुआ बंधा तालाब से जलकुंभी की सफाई का अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर।
कोण्डागांव का मुख्य आकर्षण में से एक बंधा तालाब एक बार फिर जलकुंभी से पट चुका है। बंधा तालाब में जलकुंभी को लेकर कोण्डागांव जिला प्रशासन हमेशा गंभीर रहता है। इसी बीच नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र वार्डेकर ने अपना कार्यभार संभालते ही बांध तलाई सफाई का अभियान तेज कर दिया है। सीएमओ भूपेंद्र वार्डेकर के नेतृत्व में प्लानिंग के तहत बंधा तालाब से जलकुंभी सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हजारों क्विंटल जलकुंभी एक बार में तालाब से निकल जा रहे हैं।

जिला मुख्यालय कोण्डागांव से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे के समीप स्थित बंधा तालाब आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है। आकर्षण के साथ ही तालाब की सफाई अपने आप में हमेशा से एक जटिल चैलेंज रहा है। तत्कालीन कलेक्टरों ने सफाई का बीड़ा उठाते हुए अभियान छेड़ा था। अधिकारियों की पहल काम आई और तालाब पूरी तरह से जलकुंभी मुक्त भी हुआ, लेकिन नगर पालिका के जिम्मे में रहे बंधा तालाब नियमित सफाई नहीं होने से फिर से जलकुंभी से भर चुका है। 

इस समस्या के लिए कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर ने सफाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए पूरी प्लानिंग के तहत बंधा तालाब की सफाई अभियान शुरू कर दिया हैं।

हुक से जलकुंभी को खींचकर निकाला जा रहा बाहर
कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर भूपेंद्र वार्डेकर ने बांदा तालाब से जलकुंभी खींचने के लिए एक विशेष तरह का हुक तैयार किया है। हुक को रस्सी के माध्यम से जलकुंभी में फंसा कर एनएच 30 की ओर खींचकर लाया जाता है। जिसके बाद जलकुंभी को कार्य करने वाले मजदूर सडक़ पर निकालकर वाहनों में लादकर कचरा फेंकने के डंप यार्ड ले जाते हैं।

कलेक्टर ने हरसंभव मदद की कहीं बात
बांदा तालाब सफाई को लेकर कोण्डागांव नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर ने बताया कि, कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि बंदा तालाब सफाई के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news