कोण्डागांव

राज्य स्तर शालेय खेल स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ
15-Oct-2023 9:17 PM
राज्य स्तर शालेय खेल स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ

पहले दिन बालिका वर्ग फुटबॉल में बस्तर ने सरगुजा को हराया 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 अक्टूबर।
आज विकास नगर स्थित स्टेडियम कोंडागांव में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शाला कीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। 

प्रेम प्रकाश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता मधुलिका तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुरंजन आचार्य, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एस के जैन सेवानिवृत प्रधान अध्यापक तथा पांचो संभाग के जनरल मैनेजर, कोच ,संयोजक, सहसंयोजक, पीटीआई, एनएसएस ,एनसीसी, स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं तथा जिले के अधिकारी  एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर, राज्य गीत के साथ, ध्वज फहराकर चार दिवसीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

 मंचासीन सभी अतिथियों का बैज लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत तत्पश्चात रामेश्वर राव के नेतृत्व में सभी संभाग के खिलाडिय़ों के हाथों मसाल लेकर मुख्य अतिथि के कर कमलो से मसाला जलाकर चार दिवसीय खेल का शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात फील्ड मार्शल ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में सभी पांचों जोन सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग ,रायपुर एवं बस्तर जोन  के खिलाडिय़ों द्वारा बेहतरीन मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। 

मार्च पास्ट के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक दिनेश शुक्ला प्राचार्य महात्मा गांधी वार्ड, सहसंयोजक नीलकंठ शार्दूल  प्रधानाध्यापक डोंगरी पारा,सदस्य धर्मेंद्र यदु चावरा स्कूल, बृजेश पवार व्याख्याता सजेश महात्मा गांधी कोंडागांव के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी लोगों ने काफी सराहा गया। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश शर्मा के कर कमलों से 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शाला कीड़ा प्रतियोगिता 2023 की विवरणिका का विमोचन भी किया गया।  शाम को समाचार लिखे जाने तक पंचायत गिरोला फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए मैच में फुटबॉल बालिका वर्ग 17 वर्ष आयु वर्ग में सरगुजा विरुद्ध बस्तर के मध्य खेला गया जिसमें बस्तर संभाग ने 16-0 से सरगुजा को हराकर  विजय हासिल किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news