कोण्डागांव

चिपावंड में संकुल स्तरीय विज्ञान-गणित प्रदर्शनी
15-Oct-2023 9:21 PM
चिपावंड में संकुल स्तरीय विज्ञान-गणित प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 15 अक्टूबर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान एवं गणित कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला स्तर पर संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र चिपावंड के स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। इसके पूर्व शाला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर चयनित मॉडल एवं छात्रों को संकुल स्तर पर शामिल किया गया। 

कार्यक्रम मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य चंद्रेश चतुर्वेदी,कार्यक्रम अध्यक्षता आलोक मेश्राम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में संकुल के 4 शासकीय प्राथमिक शाला और 2 प्राइवेट प्राथमिक शाला और 3 शासकीय माध्यमिक शाला  और 2 प्राइवेट माध्यमिक शाला  माडल प्रदर्शनी में शामिल हुए। 

प्रत्येक शाला से  चयनित विज्ञान  एवम गणित माडल  प्रदर्शनी में 64 प्राथमिक शाला के एवम 55 माध्यमिक शाला के बच्चे प्रतिभागी के रूप में बढ़-चढ़ कर  कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में हिस्सा लिए। 

प्रदर्शनी में माध्यमिक स्तर विज्ञान माडल में माध्यमिक शाला चिपावंड प्रथम , एशियन पब्लिक स्कूल द्वितीय, गणित माडल में उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा प्रथम , उच्च प्राथमिक शाला काकड़बेड़ा द्वितीय, प्राथमिक स्तर विज्ञान माडल में प्राथमिक शाला नयापारा प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय, गणित  माडल में प्राथमिक शाला डोंगरीपारा प्रथम,  जनपद प्राथमिक शाला द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

इस आयोजन में संकुल से सेवानिवृत हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रुपराय नाग  को  शाल और श्रीफल भेंट कर भावभिनी बिदाई दी गई साथ ही नवनियुक्त शिक्षको के पुष्प गुच्छ और डायरी पेन भेंट कर स्वागत किया गया संकुल स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले माध्यमिक और प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापकों के साथ संकुल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संकुल समन्वयक सुरेश देवांगन के मार्गदर्शन में मोहन बोगा,  विजेता सिन्हा एवम जुजेश्ठिर साहू के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उच्चतर माध्यमिक शाला चिपावंड के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाइड के बच्चों का विशेष योगदान रहा। 

इस कार्यक्रम में संकुल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाए,सभी अध्ययनरत बच्चे,संकुल के प्रत्येक संस्था के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवम ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news