कोण्डागांव

शालेय खेल स्पर्धा : प्रथम दिन तीरंदाजी-फुटबॉल में रायपुर जोन का रहा दबदबा, सभी जोन ने खोला जीत का खाता
16-Oct-2023 8:41 PM
शालेय खेल स्पर्धा : प्रथम दिन तीरंदाजी-फुटबॉल में रायपुर जोन का रहा दबदबा, सभी जोन ने खोला जीत का खाता

  प्रथम दिवस फुटबॉल बालक व बालिका में रायपुर जोन विजेता   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 16 अक्टूबर।
23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे कोंडागांव जिला में राज्य भर से आए हुए 720 खिलाडिय़ों के द्वारा फुटबॉल, तीरंदाजी एवं मलखंब में अपने प्रतिभा दिखाने शुरू कर दिया गया है।

इसी कड़ी में रविवार को बालक छात्रावास कोंडागांव में आयोजित तीरंदाजी गेम में रिकर्व राउंड अंडर 14 बालक वर्ग में तरुण जांगडे रायपुर 597 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोहित कोरसा बस्तर 523 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, मुचाकी बस्तर 183 अंकों के साथ तृतीय स्थान, ओम प्रकाश बस्तर के 51अंकों साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

तीरंदाजी बालिका वर्ग रिकर्व राउंड अंडर 14 में पलक यादव दुर्ग 539 अंकों के साथ प्रथम स्थान ,उमेश साहू दुर्ग 459 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, तनुष्का रायपुर 345 अंकों के साथ तृतीय स्थान एवं रवीना बस्तर 228 अंकों के साथ चौथे स्थान प्राप्त किया।

तीरंदाजी अंडर 17 बालक वर्ग रिकर्व राउंड में संजय सोनवानी रायपुर प्रथम रायपुर 613 अंकों के साथ प्रथम, देवेंद्र मरकाम बिलासपुर 595 अंकों के साथ द्वितीय ,मोहित दुर्ग 592 अंकों के साथ तृतीय ,श्रेया वर्मा दुर्ग 591 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। तथा तीरंदाजी अंडर 17 बालिका वर्ग रिकर्व राउंड में माही जांगड़े रायपुर 604 अंकों के साथ प्रथम, सत्यभामा रायपुर 483 अंकों के साथ द्वितीय, ट्विंकल देवांगन रायपुर 245 अंकों के साथ तृतीय, शिवबती बस्तर 242 सैनिकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। 
तीरंदाजी अंडर-19 बालक वर्ग रिकर्व राउंड में आकाश राज बिलासपुर 562 अंकों के साथ प्रथम, राजू सोरी बस्तर 561 अंकों के साथ द्वितीय, सूदन सोरी बस्तर 497 अंकों के साथ तृतीय, संगनू नेताम दुर्ग 38 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

तीरंदाजी अंडर-19 बालिका वर्ग रिकर्व राउंड में के. समा पिस्दा रायपुर 551 अंकों के साथ प्रथम ,दक्ष यादव दुर्ग 506 अंकों के साथ द्वितीय, कुंती पोयाम बस्तर 317 अंकों के साथ तृतीय, शारदा रायपुर 144 अंकों  के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

सोमवार को द्वितीय दिवस तीरंदाजी बालिका वर्ग अंडर-19 इंडियन राउंड में प्रियतमा बिलासपुर 484 अंकों के साथ प्रथम, नवीन कौर रायपुर 467 अंकों के साथ द्वितीय, मेघा सोनी दुर्ग 454 अंकों के साथ तृतीय एवं राधिका बिलासपुर 263 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीरंदाजी अंदर-19 बालक वर्ग इंडियन राउंड में भगतराम बस्तर 635 अंकों के साथ प्रथम ,आशीष कुमार बिलासपुर 633 अंकों के साथ द्वितीय, हेमंत सिंह बिलासपुर 619 अंकों के साथ तृतीय, प्रेम प्रकाश बिलासपुर 618 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

फुटबॉल में सरगुजा-रायपुर का रहा दबदबा
राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस ग्राम पंचायत गिरोला के मैदान में खेले जाने वाले फुटबॉल मैच में प्रथम दिवस 6 मैच खेले गये। प्रथम मैच सरगुजा विरुद्ध बस्तर बालक वर्ग के मध्य खेला गया, जिसमें सरगुजा दो अंकों से विनर घोषित किया गया।

दूसरा मैच सरगुजा विरुद्ध बस्तर बालिका वर्ग के मध्य खेला गया, जिसमें बस्तर 16 अंकों के साथ विजेता घोषित किया गया। तीसरा मैच तीसरा मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर बालक वर्ग के मध्य खेला गया जिसमें चार अंकों के साथ रायपुर को विजेता घोषित किया गया ।

वहीं चौथा मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर बालिका वर्ग के मध्य खेला गया, जिसमें रायपुर 9 अंको के साथ विजेता घोषित किया गया ।पांचवा मैच सरगुजा विरुद्ध दुर्ग बालक वर्ग के मध्य मैच खेला गया जिसमें सरगुजा पांच अंकों से विजयी घोषित किया गया। प्रथम दिवस का छटवां और अंतिम मैच सरगुजा विरुद्ध दुर्गबालिका  वर्ग के मध्य खेला गया। जिसमें दुर्ग दो अंको से विजय घोषित किया गया।

प्रथम दिवस का खेल संपन्न होने के पश्चात सभी पांचों जोन के खेल मैनेजर, कोच, संयोजक, सहसंयोजक एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों की जिला शिक्षा अधिकारी  मधुलिका तिवारी ने दिन भर के खेल गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली और दिन भर की खेल गतिविधियों का समीक्षा लेकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को इसी प्रकार से खेल भावना से खेल संपन्न करने में सहयोग की अपेक्षा की। 

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुधा कुमार, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सुध राम मरकाम के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news