कोण्डागांव

शिकायत पर करें त्वरित कार्रवाई-व्यय प्रेक्षक व्यय और मीडिया अनुवीक्षण का निरीक्षण
16-Oct-2023 8:47 PM
शिकायत पर करें त्वरित कार्रवाई-व्यय प्रेक्षक  व्यय और मीडिया अनुवीक्षण  का निरीक्षण

कोण्डागांव, 16 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कोंडागांव व्यय प्रेक्षक दिनेश कुमार जांगिड़ ने व्यय अनुवीक्षण और मीडिया अनुवीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान इन कक्षों में पहुंचकर व्यय अनुवीक्षण और मीडिया अनुवीक्षण का कार्य के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के साथ ही यहां कार्यकर रहे कर्मचारियों से बातचीत की।

श्री जांगिड़ ने इसके साथ ही भूतल स्थित सभाकक्ष में उडऩ दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, विडियो अवलोकन दल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्यों की बैठक में त्वरित कार्यवाही पर जोर दिया। श्री जांगिड़ ने कहा कि स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा निर्धारित की गई है तथा इन सभी दलों और समितियों के समन्वित कार्य, प्रभावी निगरानी और त्वरित कार्यवाही के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आयकर विभाग, आबकारी विभाग, बैंक और पुलिस बल के जवानों के माध्यम से सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बैंक में एक लाख से अधिक से प्रत्येक लेन-देन की जानकारी प्रदान करने के संबंध में भी निर्देशित किया। 

श्री जांगिड़ ने कहा कि मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति सभी अखबार, टेलीविजन चैनल के साथ ही स्थानीय केबल टीवी, सिनेमा हाल व अखबारों के साथ बांटे जाने वाले पाम्पलेटों पर भी नजर रखेगी। उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री तथा नगद राशि वितरण की निगरानी के लिए मुखबिरों के उपयोग पर भी जोर देते हुए किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
 
जनता के लिए रहेंगे चौबीसों घंटे उपलब्ध
श्री जांगिड़ ने कहा कि वे निष्पक्ष मतदान को सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे जनता को उपलब्ध रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि जिले की आम जनता निर्वाचन में व्यय संबंधी शिकायत उनके मोबाईल नंबर 62657-74344 पर किसी भी समय कर सकती है। इसके साथ ही विश्राम गृह स्थित कक्ष क्रमांक-1 में उनके निवास सह कार्यालय पर भी संपर्क कर सकती है।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने भी उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, मीडिया निगरानी दल, मीडिया अनुवीक्षण समिति से प्रभावी कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, कोंडागांव विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी चंद्रकात चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, आयकर अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी सहित विभिन्न दलों और समितियों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news