कोण्डागांव

राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा का समापन, सभी जोन का शानदार प्रदर्शन
18-Oct-2023 9:46 PM
राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा का समापन, सभी जोन का शानदार प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 कोंडागांव, 18 अक्टूबर।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता मलखम, फुटबॉल एवं तीरंदाजी की मेजबानी कर रहे कोंडागांव जिला का चार दिवसीय प्रतियोगिता बुधवार को कोंडागांव स्थित विकास नगर स्टेडियम में मुख्य अतिथि कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी के आथित्य में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुलिका तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्या तिवारी खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव, पांचों संभाग के जोन  प्रभारी, डीएमसी महेंद्र पांडे, एपीसी रूप सिंह सलाम, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सुध राम मरकाम एवं राज्य भर से आए हुए खिलाड़ी, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया कर्मी की उपस्थिति में राज्य गीत अरपा पैरी की धार से शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को बैज लगाकर  एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत पश्चात फील्ड मास्टर ऋ षि देव सिंह द्वारा पांचो जॉन के खिलाडिय़ों का बेहतरीन मार्च पास्ट प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात बस्तर जोन के खिलाडिय़ों द्वारा शानदार मलखम प्रदर्शन कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी खिलाडिय़ों को बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने हेतु बधाइयां दी गई। तथा सभी विजेता खिलाडिय़ों को जिला कलेक्टर एवं अतिथियों के कर कमरों से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा कि 23वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, सभी जोन प्रभारी, पीटीआई, समस्त अधिकारी-कर्मचारी ,तृतीय-चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के अथक प्रयास से यह राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता खेल संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंत में जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी सुध राम मरकाम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर दीपक सोनी जिला शिक्षा अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिव्या तिवारीतथा सभी जोन के पांचो प्रभारी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सभी अधिकारी कर्मचारियों को विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से मंच व्यवस्था नरेंद्र नायक प्राचार्य, वेंकट राव प्रधानाध्यापक, सांस्कृतिक प्रभारी दिनेश शुक्ला ,भंडार व्यवस्था सियाराम नेताम, पंजीयन पात्रता प्रभारी महेंद्र गौतम, नियंत्रण कक्ष प्रभारी डीएस पोटाई ,उद्घाटन समारोह प्रभारी सुधा कुमार, उद्घोषक शिवलाल शर्मा, मधु तिवारी ,मार्च पास्ट प्रभारी ऋषि देव सिंह, पुरस्कार प्रभारी सुध राम मरकाम ,आवास व्यवस्था के एस मरकाम, मनोज दुबेबी ई ओ, पेयजल व्यवस्था नरेश ठाकुर ,स्वास्थ्य व्यवस्था अनूप विश्वास, अशोक साहू, मैदान निर्माण सपन मुखर्जी एवं टीम, स्वागत समारोह इरशाद अंसारी, भोजन व्यवस्था शीतल कोर्राम एवं टीम ,प्रचार प्रसार पवन साहू एवं बृजेश तिवारी, मंच मंच व्यवस्था रूप सिंह सलाम एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों का विशेष सहयोग मिला और इसी प्रकार से भविष्य में भी सहयोग करने की अपील की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news