बस्तर

दुकानों में करती थीं चोरी, 2 महिला गिरफ्तार
19-Oct-2023 8:48 PM
दुकानों में करती थीं चोरी, 2 महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 अक्टूबर। किराना  व कपड़ा दुकानों में जाकर सामानों की चोरी करने वाली 2 महिलाओं को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रार्थी राजकुमार मंडन निवासी आसना ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो महिला किराना दुकान में स्कूटी से आये और अमूल दूध का कार्टन खरीदना है, जिसके बाद अंदर जाकर दूध का कार्टन लेकर आया तो दोनों महिलाये दुकान का किराना सामान-चायपत्ती 6 नग, टोमैटो सॉस 2 नग, स्ट्रींग लाल 4 नग, स्ट्रींग नीला 4 नग, फैंटा 2 नग, सरसो तेल 3 नग, रिफायण्ड तेल दो लीटर, साबुन 5 नग, रिन साबुन 10 नग, पियर्स साबुन 6 नग, किसान जेम्स 1 नग, सर्फएक्सल 4, ईयर बडर्स 2 डिब्बा, हल्दी एक पैकेट, मिर्च एक पैकेट, जीरा पाउडर 3 पैकट, मम्मी पोको पेंट 1 नग, मोमबत्ती 2 नग, सोयाबडी का पैकेट एक डिब्बा, अगरबत्ती 1 पैकेट, मैगीं 1 नग, टाप्स कार्न फलावर 2 नग, फेसवॉश 1 नग, बिस्किट 9 नग, सूजी 3 नग चिवड़ा 2 नग, दूध 6 पकैट, खड़ा जीरा एक पैकेट, सोनपापड़ी 2 नग क्कोच ब्राईट 2 नग, डबल मिंट 13 नग कुल सामान कीमती 5100 रूपये क चोरी कर फरार हो गईं।

प्रार्थी रविशंकर राय निवासी महावीर नगर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अक्टूबर को दो महिलाएं कपड़ा दुकान में अपने स्कूटी वाहन से आये और कपड़े खरीदना है कहने पर मैं कपड़े दिखाया और अन्य ग्राहकों के साथ व्यस्त होने से मेरा ध्यान भटका कर दोनों महिलाये दुकान से लेडिस कपड़ा-जींस, कुर्ता प्लाजो सेट, दुपट्टा, लेडिस पेंट, कुर्ता दुपट्टा का दो सेट, बच्चो का जींस, टी-शर्ट कुल कीमती 6180 रूपये को चोरी कर फरार हो गईं।

दो अज्ञात महिला चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए धारा 380,34 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया, थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के द्वारा टीम गठित कर  में लिया गया। जांच दौरान चोरी किये गये सामानो व दो महिलाओ का गहनता से पतासाजी की गई।

पूछताछ के दौरान शहर में दो संदिग्ध महिलाए स्कुटी सवार मिले, जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम- सुनिता दास और सुस्मिता नाग निवासी जगदलपुर का होना बताईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news