कोण्डागांव

मोहन मरकाम व संतराम नेताम ने दाखिल किया नामांकन
20-Oct-2023 10:08 PM
मोहन मरकाम व संतराम नेताम ने दाखिल किया नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,  20 अक्टूबर। नामांकन दाखिला के अंतिम दिन 20 अक्टूबर को कोण्डागांव से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम और केशकाल से संतराम नेताम नेअपना पर्चा दाखिल कर दिया है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिला के दौरान साथ ही मौजूद रहे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पहले ही तीन घोषणाएं कर चुकी है, राहुल गांधी ने पहली घोषणा किया हैं आर्थिक जनगणना, दूसरी घोषणा विधानसभा में 20 क्विंटल धान खरीदी करेंगे, तीसरी घोषणा प्रियंका गांधी ने साढ़े सत्रह लाख लोगों को आवास देने का किया हैं। नामांकन दाखिला के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक वैज भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा 20 अक्टूबर को कोण्डागांव की चौपाटी मैदान में आयोजित की गई। इस सभा को सुनने के लिए विधानसभा केशकाल और विधानसभा कोण्डागांव के हजारों कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए संतराम नेताम ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है। दो बार वे पार्टी के भरोसा अनुरूप बहुमत से विजय रहे, इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन्हें ही प्राप्त होगा। उन्होंने जिले में हुए विकास के कार्यों को एक-एक कर बताया। वे विकास को आधार रखते हुए जनता के समक्ष अपना समर्थन मांगा है। 

कोण्डागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ओबीसी वर्ग को वन अधिकार पट्टा दिए जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। वरना कांग्रेस की पूर्व सरकार उनके आवेदनों को निरस्त कर देती थी। इसी तरह मोहन मरकाम ने राजीव आशियाना योजना, सिराह, गुनिया, माझी, चालकी को अनुदान, बेरोजगारी भत्ता, निशुल्क चावल, कोण्डागांव का मक्का प्रसंस्करण प्लांट इत्यादि की सौगात मिली हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने इन 5 सालों में स्थानीय परंपरा को संरक्षित करने का कार्य की है। किसानों के सम्मान को समझते हुए उन्हें 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान का कीमत दिया गया, बिजली बिल हाफ किया गया। कोण्डागांव जिले के ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा से जोडऩे के लिए कॉलेज और आईटीआई खोले गए। स्वास्थ स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई।

किसानों का कर्ज माफ करने वाली कांग्रेस की सरकार अब किसानों से उनका एक-एक दनादन यानी 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी भी करेगा। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं के बारे में भी भूपेश बघेल ने बताया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news