बस्तर

मोबाईल से भरा पार्सल हेराफेरी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
22-Oct-2023 9:40 PM
मोबाईल से भरा पार्सल हेराफेरी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 अक्टूबर।
कोरियर कंपनी के द्वारा ऑनलाइन तरीके से मगाये गए मोबाइल के डिब्बों में हेरा फेरी करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 5 मोबाइल भी बरामद किया गया। इस मामले में 3 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 7 अक्टूबर को बोधघाट पुलिस को ट्रांसपोर्ट प्रॉपर एक्सप्रेस कोरियर के द्वारा बताया कि रायपुर से कोरियर के माध्यम से कांकेर जगदलपुर में डिलवरी सामान लाने के लिये कंपनी पिकअप कंटेनर के चालकों को रायपुर से डिलवरी सामान को लोड करके कंटेनर को 9 अगस्त को भेजा गया था, 10 अगस्त को कंटेनर से अन्य सामान जगदलपुर में खाली किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के कुल 11 मोबाईल कीमत 1 लाख 26 हजार रू. से भरा पार्सल कॉर्टन जगदलपुर नहीं पहुंचा। कोरियर कंपनी के संचालक सचिनकर के द्वारा अपने साथ हुए अमानत में खयानत होने के संबंध में कंटेनर ड्रायवरों ईश्वर यादव, कुलेश्वर सिंह के विरूद्ध नामजद थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराया।

आरोपी  कुलेश्वर उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार किया गया, साथ ही उक्त पार्सल के मोबाईल को खरीदने व बेचने वाले सहयोगी आरोपियों अनिल कुमार साहू ,योमित सिंह राठौर के खिलाफ धारा  409, 34, 411 भादवि के तहत् तीनों आरोपियों से चार मोबाइल 40 हजार रूपए को जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में कोर्ट भेजा गया।

जांच में फरार मुख्य आरोपी ईश्वर ऊर्फ राजू यादव (26 वर्ष) संतोषी वार्ड सदू भाई के घर के सामने जगदलपुर के कब्जे से 5 मोबाईल फोन  63 हजार 995 रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news