बलौदा बाजार

अभ्यर्थियों को बैंक खाता व सोशल मीडिया एकाउंट की देनी होगी जानकारी
23-Oct-2023 8:25 PM
अभ्यर्थियों को बैंक खाता व सोशल मीडिया एकाउंट की देनी होगी जानकारी

व्यय प्रेक्षक ने ली नोडल अफसरों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस संतोष कुमार गुप्ता ने रविवार को सर्किट हाउस में व्यय अनुवीक्षण,मीडिया अनुवीक्षण, एमसीसी,एसएसटी वीएसटी के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लडऩे वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को बैंक में खुलवाए गए अपना नया बचत खाता तथा सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी नामांकन प्रपत्र में देना होगा।

व्यय प्रेक्षक ने उडऩ दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, विडियो अवलोकन दल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्यों की बैठक में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा निर्धारित की गई है तथा इन सभी दलों और समितियों के समन्वित कार्य, प्रभावी निगरानी और त्वरित कार्यवाही के माध्यम से इसे सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आयकर विभाग, आबकारी विभाग, बैंक और पुलिस बल के जवानों के माध्यम से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बैंक में एक लाख से अधिक के प्रत्येक लेन-देन की जानकारी प्रदान करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

  गुप्ता ने कहा कि मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति सभी अखबार, टेलीविजन चैनल ,एफएम रेडियो सोशल मीडिया के साथ ही स्थानीय केबल टीवी, सिनेमा हाल व अखबारों के साथ बांटे जाने वाले पाम्पलेटों पर भी नजर रखेगी। उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री तथा नकद राशि वितरण की निगरानी के लिए वीडियो टीम के उपयोग पर भी जोर देते हुए किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अपर कलेक्टर व्हीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार दास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, ईईएम नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी केके दुबे, लेखा अधिकारी उत्तम तुर्काने, लाइजनिंग अधिकारी व्यय प्रेक्षक कुंदन कुमार बंजारे सहित विभिन्न दलों और समितियों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news