बलौदा बाजार

ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा गरबा उत्सव आयोजित
23-Oct-2023 8:30 PM
ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा गरबा उत्सव आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 अक्टूबर। सरयूपारी ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा मंगल भवन में गरबा उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक जनों सहित विभिन्न संगठनों की उपस्थिति रही।

मंगल भवन में संध्या 6बजे आयोजित गरबा उत्सव का शुभारंभ माता की पूजा अर्चना से हुआ, जिसके तहत पंडित हर्ष मिश्रा के सानिध्य में विधिवत ढंग से माता की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें सरयू विप्र समाज के वरिष्ठ जनों,महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित विभिन्न संगठनों एवं समस्त जनों की भागीदारी रही, माता की आरती के पश्चात जय माता के जयकारे से संपूर्ण परिसर भक्तिमय माहौल मे सराबोर हो गया। उषा मिश्रा एवं कविता शर्मा के सफल संचालन में आयोजित गरबा उत्सव में देव आराधना के पश्चात अतिथि स्वागत की कड़ी प्रारंभ हुई, जिसके तहत उपस्थित अतिथि जनों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर एवं श्रीफल दुपट्टा भेंटकर किया गया, साथ ही साथ भावना शुक्ला एवं सत्यनारायण  शर्मा सहित प्रमुख सक्रिय सदस्यों द्वारा आगंतुकों का स्वागत भी हर्षोल्लास एवं पूर्ण आत्मीयता के साथ किया गया। अतिथियों द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए महिला प्रकोष्ठ को बधाई दी गयी एवं इस तरह के आयोजन की आवश्यकता पर बल भी दिया गया।

 मीडिया प्रभारी ममता दीवान एवं सरिता शर्मा न बताया कि उक्त भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए बालिका राशि तिवारी के नेतृत्व मे सरयू सदन मे निरंतर प्रशिक्षण का क्रम जारी रहा,जिसके प्रतिफल जहां आयोजन में जहां एकलयता आयी वहीं बालिकाओं एवं महिला सदस्यों की भागीदारी भी बढ़ी।

और माताओं ने बच्चों को भी आयोजन मे शामिल होनें के लिए प्रोत्साहित किया, वाकई उपरोक्त कथनों की झलकी मंगल भवन में स्पष्ट रुप से नजर आयी,जहां माताएं एवं उनकी बालिकाएं एक लय मे बहुत सुंदर ढंग से गरबा और डांडिया की प्रस्तुति करती हुई नजर आईं।

 संपूर्ण हॉल माता की जगराता एवं एक लय मे माता की भक्ति मे थिरकते कदमों ने संपूर्ण फिजा को भक्तिमय बना दिया, प्रसादी वितरण की कड़ी में ज्योति पाण्डेय संतोष पाण्डेय,सीमा शर्मा,सुषमा मिश्रा उषा मिश्रा आदि के सौजन्य से समस्त जनों को प्रसादी वितरण के साथ ही भव्य भक्तिमय आयोजन का समापन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news