बस्तर

बस्तर के तीनों विस क्षेत्रों से नाम वापसी के बाद 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
23-Oct-2023 9:55 PM
बस्तर के तीनों विस क्षेत्रों से नाम वापसी  के बाद 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  23 अक्टूबर।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 26 हुई। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के पश्चात विधानसभा क्षेत्र बस्तर से 8 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर में 11 तथा विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट में 7 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। नाम वापसी के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किया गया। 

मतदान मंगलवार 7 नवम्बर को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को मंगलवार 5 दिसम्बर को पूर्ण कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 तहत बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 31 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 85 बस्तर
1-जगमोहन बघेल(आम आदमी पार्टी), 2- बघेल लखेश्वर(इंडियन नेशनल कांग्रेस), 3-मनीराम कश्यप (भारतीय जनता पार्टी), 4-रामधर बघेल (बहुजन समाज पार्टी), 5-सोनसाय कश्यप (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), 6- फूलकुंवर बघेल (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी), 7- लखेश्वर कश्यप (हमर राज पार्टी), 8- शिव राम नाग (सर्व आदि दल)

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86 जगदलपुर
1-किरण सिंह देव (भारतीय जनता पार्टी), 2-जतीन किशोर जायसवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), 3- नरेन्द्र भवानी (आम आदमी पार्टी), 4-नवनीत चांद (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), 5-संपत कश्यप (बहुजन समाज पार्टी), 6-विरेन्द्र बैध (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), 7-सरिता सिंह( आजाद जनता पार्टी), 8- डॉ सुरेन्द्र चालकी (सर्व आदि दल), 9-अब्दुल कय्यूम (निर्दलीय), 10-विपिन कुमार तिवारी(निर्दलीय)

11-सुभाष कुमार बघेल (निर्दलीय)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 चित्रकोट
1- दीपक कुमार बैज (इंडियन नेशनल कांग्रेस), 2 -बोमडा मंडावी (आम आदमी पार्टी), 3-  भरत कश्यप (जनता कांग्रेस जे), 4- विनायक गोयल (भारतीय जनता पार्टी), 5-सन्नू पोयाम (बहुजन समाज पार्टी), 6-राम लाल पोडियामी (सर्व आदि दल), 7- रामू राम मौर्य (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news