बलौदा बाजार

61 फीट के रावण पुतले का दहन
25-Oct-2023 3:02 PM
 61 फीट के रावण पुतले का दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। मंगलवार की शाम बुराई व अहंकार के प्रति रावण का प्रभु श्री राम ने वध किया। दशानन के जलने के पूर्व आधे घंटे तक आसमान में आतिशबाजी के दौरान रंग-बिरंगे सितारे बरसाते रहे। नजारा देखकर ऐसा लगा मानव सत्य व धर्म की विजय पर देवता फूल बरसा रहे हो।  जिलेभर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुराई पर अच्छाई के प्रति अनुरूप रावण के पुतले दहन हुआ इस धू धू कर अहंकार खाक होता नजर आया। इस बार पहली बार 61 फीट के रावण पुतले दहन किया गया। दशहरा आयोजित समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के चलते आयोजन शांतिपूर्वक रहा।  ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में आचार संहिता प्रभावशील है, इसी बीच बलौदा बाजार विधानसभा के भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने दशहरा मैदान के मुख्य मंच स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी ताकत झोंकते नजर आए। दशहरा मैदान क्षेत्र वासियों से भरा था तो मंच नेताओं से भरा पड़ा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news