बलौदा बाजार

ओवरलोड गाडिय़ों से सडक़ों पर हो रहे जगह-जगह गड्ढे
25-Oct-2023 7:17 PM
ओवरलोड गाडिय़ों से सडक़ों पर हो रहे जगह-जगह गड्ढे

ट्रक का पट्टा टूटा, घंटों जाम, 4 किमी लंबी कतार लगी रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। गसुहेला से पडक़ीडीह  सडक़ पर कई गड्ढे हैंं। बरसों से इस रोड को बनने की मांग की जा रही है। रविवार रात करीब 12 बजे इस रोड पर ट्रक का पट्टा टूट गया और वह वहीं खड़ा हो गया। बगल से गुजरने के चक्कर में दो और ट्रक कच्ची मिट्टी में फंस गए। इस तरह रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गया। दोनों तरफ चार-चार किलोमीटर लंबा जाम लग लग गया। जाम रात से लेकर सोमवार 3.30 बजे तक करीब 15 घंटे रहा लोग परेशान होते रहे।

 सीमेंट संयंत्र प्रबंधन की टीम ने रास्ता क्लियर किया, तब जाकर लोगों को राहत मिली। यह रायपुर जाने वाला मुख्य मार्ग है। इस रोड पर ज्यादातर बड़ी गाडिय़ां सीमेंट संयंत्रों के लिए ही चलती है।

 मिली जानकारी के अनुसार दशकों से जर्जर हो चुके उक्त मार्ग में वर्तमान में अधिकतर सीमेंट संयंत्रों का भारी वाहन की ही चलता है यहां पर रविवार रात लगभग 12 बजे जीटीएस ट्रांसपोर्ट का ट्रक क्रमांक सीजी 11 ए एम 9990 अल्ट्राटेक रवान सीमेंट संयंत्र से क्ंिलकर भरकर जा रहा था। तभी रवेली और पडक़ीडीह के बीच उसका पट्टा टूट जाने से खड़ा हो गया, इसके पीछे आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 11 ए एम 5550 बाजू से निकलने का प्रयास करते समय सडक़ किनारे कच्ची मिट्टी में धंस गया। इसके बाद विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक क्रमांक सीजी 04 पी ए 0349 भी फंस गया, जिससे सडक़ पूरी तरह ब्लॉक हो गया।

इसके बाद दोनों और जाम लगना शुरू हो गया जो रात में तो काम था, परंतु जैसे ही दिन चढ़ता गया दोनों और गाडिय़ों की लंबी लाइन होती चली गई। परंतु इस ओर दोपहर 3 बजे तक न ही प्रबंधन और नहीं पुलिस लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार और प्रशासन में ध्यान दिया। सीमेंट संयंत्र की ओर से फंसे गाडिय़ों को निकाल कर रास्ता क्लियर किया गया।

लोगों ने चक्काजाम किया, तब राशि मंजूर हुई

उक्त मार्ग के लिए राज्य शासन द्वारा करीब 35 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और आचार संहिता के कारण टेंडर सहित आगे की कार्रवाई रोक दी गई है। लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार के अनुसार आचार संहिता हटते ही टेंडर निकालने सहित मार्ग निर्माण की कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि रोड की बदहाली और बनने की मांग को लेकर पिछली गर्मी में लोगों में चक्काजाम किया था तब जाकर रोड बनने के लिए राशि स्वीकृत हुई है।

लगातार की जा रही मरम्मत -एसडीओ

लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदा बाजार एसडीओ टीआर कौशिक ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार मरम्मत कार्य कराया जा रहा है सप्ताह भर पहले मार्ग में डस्त बिछाया गया था परंतु संयंत्र में चलने वाले भारी गाडिय़ों के कारण सडक़ जल्दी खराब हो जाती है।

जाम की जानकारी नहीं -एसडीओपी

इस मामले में एसडीओपी आशीष अरोरा ने कहा कि मुझे जाम लगने की जानकारी नहीं थी, थाना प्रभारी से इस संबंध में बातकर ही कुछ कह पाऊंगा।

सडक़ पर पैदल तक चलना मुश्किल हो गया था

रवेली से डॉक्टर के पास पडक़ीडीह जा रहे रवेली के देवचरण ध्रुव और आवश्यक काम से बलौदाबाजार जाने वाले चोवाराम वर्मा ने बताया कि सडक़ इस तरह से जाम हो गया था कि उसमें से साइकिल मोटरसाइकिल पर करना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। महज 3 किलोमीटर दूरी को तय करने में घंटा लग गए।

ूर्व सरपंच प्रतिनिधि नोहर वर्मा पडक़ीडीह सरपंच जसपाल रात्र राजू चतुर्वेदी आदि लोगों ने जाम के बीच एक एंबुलेंस का भी  फंसे होने की जानकारी देते हुए बताया कि उसे मार्ग में जाने वाले दो पहिया चार पहिया सवार यात्री दिन भर परेशान होते रहे और लोगों से पूछते रहे कि इस मार्ग के बंद होने के बाद आगे किस रास्ते से जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news