बलौदा बाजार

किसान के घर से 5 लाख के जेवर-नगदी की चोरी
25-Oct-2023 7:22 PM
किसान के घर से 5 लाख के जेवर-नगदी की चोरी

घर के क्षतिग्रस्त हिस्से से चोरों के घुसने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। किसान के घर से 5 लाख के जेवर और नगदी की चोरी हो गई। घर के क्षतिग्रस्त हिस्से से चोरों के घुसने की आशंका जताई गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी नकुल सिंह ठाकुर ने कहा कि विवेचना चल रही है और उम्मीद है कि आरोपी बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सुहेला की पुरानी बस्ती में व्यवसायी व किसान मनोज वर्मा के घर 5 लाख रुपए से अधिक की चोरी हो गई। चोरी पीडि़त के पड़ोसी परदेसी राम साहू के घर भी घुसे थे और कमरे में रखी पेटी के कपड़े बिखरे हुए थे। परंतु वहां चोरी नहीं कर पाए। सूचना पर सुहेला पुलिस और साइबर सेल के अधिकारी जांच में जुट गए, फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस संदेही लोगों से पूछताछ कर रही है।

पीडि़त ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सुहेला के बाजार चौक पर स्थापित दुर्गा के दर्शन हेतु गए थे, जबकि उनके माता-पिता घर में ही थे। दर्शन करने के बाद लगभग 11.30 बजे हुए वापस लौटे और लगभग 12.30 बजे सो गए थे। सुबह लगभग 4.30 बजे उसके पिता रामेश्वर वर्मा जागे तो दरवाजा खुला हुआ था जिससे बच्चों की लापरवाही समझ कर नजर अंदाज करते हुए बाहर घूमने चले गए, परंतु जब घर की महिला झाड़ू लगाने के लिए मुख्य दरवाजे पर आई तो उसके बगल में मकान के टूटे हुए स्थान पर बच्चों की चांदी की चूड़ी रखने वाला एक मिनी पर्स पड़ा हुआ था। जिसे देखा तो दोनों अलमारी खुले हुए थे और उसमें रखी चांदी और जेवरात सभी गायब थे। चोर ने पीडि़त के पड़ोस में परदेसी के घर के भी कपड़े बिखेर दिए।

पीडि़त के अनुसार चोरों ने 2 लाख 65 हजार रुपए नगद और लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए के जेवर ले उड़े हैं। उन्होंने बताया कि चोरी गए जेवर में दो तोला सोना का हर 21 तोला चांदी की पायल 40 तोले की चार जोड़ी चांदी की पैरपट्टी 6 जोड़ी चांदी की बिछिया 3 नग चांदी की चाबी रिंग और तीन जोड़ी चांदी की चूड़ी शामिल है।

दुकान में सामान भरने के लिए घर में रखे थे कैश

मनोज वर्मा ने बताया कि तिगडा चौक में स्ववित्तीय योजना अंतर्गत उसे भी दुकान के लिए एक कमरा आवंटित हुआ है, जिसमें दुकान शिफ्ट करने रेक आदि बनवाने सप्ताह भर पहले कारपेंटर लगाया था, जो एक दिन घर में भी काम किए थे। परंतु इसके अलावा घर में कोई भी नहीं आया है।

उसने बताया कि नई दुकान में सामान भरने हेतु उसके पास डेढ़ लाख रुपये घर में थे और 1 लाख 18 अक्टूबर को बैंक से निकला था। साइबर सेल के टीआई प्रवेश तिवारी, सुहेला थाना प्रभारी ठाकुर की टीम जांच में जुटी हुई है।

जेवर और नगदी की रसीद मंगाई

इस मामले में एचडीओपी आशीष अरोड़ा ने कहा कि मामले में अपराध अभी दर्ज नहीं हुआ है, जेवर और नगदी की रसीद मंगाई गई। इससे ही पता चलेगा कि वास्तव में कितने की चोरी हुई है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

परिचित होने का अंदेशा

युवा दुर्गा सेवा समिति द्वारा स्थानीय बाजार चौक में लगभग 12 साल से माता की 21 प्रतिमा स्थापित की जाती है, परंतु इस प्रकार चोरी की घटना नहीं हुई थी। इसके विपरीत जिस घर में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात चोरी हुई है, वह पुरानी बस्ती के आखिरी छोर पर स्थित है और मुख्य मार्ग से काफी दूर है। लोगों का अनुमान है कि चोर काफी नजदीक का है, जिसका पीडि़त के घर में आना-जाना हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news