बलौदा बाजार

नेशनल कुराश स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को 5 पदक
26-Oct-2023 3:39 PM
नेशनल कुराश स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को 5 पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 अक्टूबर। कुराश एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विवेक राज सिंह ने बताया 20 से 22 अक्टूबर तक महेश्वरी भवन भाटापारा में आयोजित राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाडिय़ों ने अपना दम दिखाया और आगामी तुर्कीमिस्तान में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए 15 खिलाडिय़ों का चयन हुआ।

मुख्य रूप से भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र मल्होत्रा महासचिव लाल सिंह कोषाध्यक्ष अंकुश नागर तकनीकी संचालक चंद्रपाल सैनी प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए उपस्थित रहे। समापन के समय समाजसेवी राधेश्याम शर्मा नंदकिशोर अग्रवाल डॉ विकास आडील पिंटू तिवारी रविंद्र शर्मा संतोष पांडे उपस्थित रहे पूरे प्रतियोगिता में महिला वर्ग मे हरियाणा पहले स्थान पर दिल्ली दूसरे स्थान पर तथा कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा इसी प्रकार पुरुष वर्ग में दिल्ली पहले स्थान पर चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। पूरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कुराश खिलाड़ी के रूप में हरियाणा के कुणाल चुने गए जिन्हें 51000 का पुरस्कार भारतीय महासंघ के तरफ से दिया गया पांच खिलाडिय़ों को पदक प्राप्त हुआ, जिसमें दो रजत पदक और तीन काँस्य से पदक हैं। इस प्रतियोगिता से चयनित 15 वजन वर्ग मे अलग-अलग राज्य के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व 23 से 28 नवंबर  तक आयोजित वल्र्ड चैंपियनशिप अशगाबाद तुर्कीमिनिस्तान में करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news