बलौदा बाजार

चौथे दिन 20 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन फार्म, अब तक 59 ने खरीदे
27-Oct-2023 10:28 PM
चौथे दिन 20 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन फार्म, अब तक 59 ने खरीदे

बलौदाबाजार व कसडोल से 3-3 और भाटापारा से एक ने किया नामांकन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चौथे दिन 20 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। अब तक कुल 59 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं एवं नाम निर्देशन पत्र कुल जमा करने वालों की संख्या 8 है।

 नाम निर्देशन पत्र के चौथे दिन संयुक्त जिला कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र हेतु बनाए गए कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 कसडोल हेतु 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम लवन से डेरहाराम, ग्राम अर्जुनी से छबीराम पैकरा, पलारी से कृष्ण कुमार, ग्राम दतरेंगी से लीलाधर निषाद, ग्राम परसाडीह से संजय, पलारी से देवदत्त एवं नेकदत्त, ग्राम खैरा क से गोरेलाल साहू, ग्राम बैजनाथ से संदीप साहू, मडक़ड़ा से धनीराम केंवट एवं ग्राम छरछेद से भरतदास मानिकपुरी का नाम शामिल है। इस तरह कसडोल के लिए अभी तक  24 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ कसडोल विधानसभा में नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है जिसमें लेखराम साहू एवं संदीप साहू ने दो सेट जमा किए है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-45 बलौदा बाजार हेतु आज 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम फुलवारी से इंद्रजीत साहू, कसडोल नगर से दशरथ लाल जायसवाल एवं ग्राम लवन से दुर्गेश्वरी धृतलहरे ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए है।  इस तरह बलौदाबाजार के लिए अभी तक कुल 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ ही आज 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। जिसमें शैलेष नितिन त्रिवेदी, गंगाराम शेर एवं गौकरण निषाद का नाम शामिल है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 भाटापारा हेतु कुल 6 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम सेंदरी से रेशम लाल जोगी,भाटापारा नगर से राधेश्याम शर्मा, ग्राम अकलतरा से सेवकराम साहू, ग्राम बुडग़हन से खेमदास टण्डन, ग्राम लेवई से राधेलाल मिर्झा एवं ग्राम तरपोंगा से राजेन्द्र कुमार जांगड़े शामिल है। इस तरह भाटापारा के लिए अभी तक कुल 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए है। इसके साथ ही 1 अभ्यर्थी इंद्रकुमार साव ने अपना दोबारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news