बलौदा बाजार

चोरी के अलग-अलग मामलों में नगदी सहित हजारों के सामान पार
28-Oct-2023 4:08 PM
चोरी के अलग-अलग मामलों में नगदी सहित हजारों के सामान पार

दशहरा के दिन सूने घरों व दोपहिया को चोरों ने बनाया निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर।
जिला के थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार कसडोल एवम पलारी अंतर्गत चोरी के अलग-अलग मामले में नगद सहित 71 हजार रूपये की सामग्री तथा दो मोटर साइकिल को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। उक्त चोर चोरी की रिपोर्ट पर संबंधित थाना के द्वारा धारा 380 457 भादवी एवं 479 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस के अनुसार थाना कसडोल अंतर्गत ग्राम लखमाईसती में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगद वह सोने चांदी की जेवरात सहित करीब 60 हजार रूपये को पार कर दिया गया प्रार्थी रविंद्र साहू ने थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके माता-पिता 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे उनके छोटे भाई के पास महेंद्रगढ़ दशहरा मनाने गए थे घर की देखरेख तथा रात्रि में सोने के लिए उनके मामा को बोले थे किंतु वह अपने खेत में सिंचाई करने रात्रि रुक गए थे प्रार्थी की नानी 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे घर का ताला खोलकर अंदर गई तो देखा कि पीछे के दरवाजे की कुंडी तथा तीन कमरों के दरवाजों का तथा तीन अलमारी का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी जानकारी होने पर वह ग्राम आया तो पाया की अलमारी में रखे नगर 27 रुपये सोने के हार मंगलसूत्र, अंगूठी, लॉकेट, नथनी, फुली तथा चांदी के पायल करधन करीब 33 हजार रूपये कल 60 हजार रूपये गायब था जिससे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गई है।

सूने घर का ताला तोड़ा 11 हजार की चोरी 

थाना पलारी में अंतर्गत लरिया निवासी प्रार्थना पुनौती बाई मंडले ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि ग्राम बिनोरी में वह अपनी नातिन के साथ रहती है। 21 अक्टूबर को वह नातिन के साथ ग्राम सुहेला दुर्गा एवं दशहरा देखने गई थी 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे प्रार्थना के पुत्र शैल कुमार बिनोरी के घर गया तो घर का ताला टूटा हुआ था 26 अक्टूबर सुबह 7 बजे गांव के एक व्यक्ति ने प्रार्थना के पुत्र को फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दिया घर जाकर देखने पर दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी तथा घर के अंदर रखी टीवी कीमत 5 हजार रूपये अलमारी में रखे नगद 6 हजार रूपये समेत कुल 11हजार रूपये अज्ञात छोड़ द्वारा चोरी कर लिया गया।

अलग-अलग मामलों में दो पहिया पार

थाना कसडोल में ग्राम सेल निवासी प्रार्थि देव प्रसाद आंचल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 25 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे ग्राम छांछी का साप्ताहिक बाजार सब्जी लेने के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 एम 2310 में गया था। ग्राम छांछी पहुंचकर बाजार चौक के पास मोटरसाइकिल को खड़ी कर लाकर सब्जी लेने गया था सब्जी लेकर वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल उक्त स्थान पर नहीं था आसपास पता तलाश करने पर भी नहीं मिला था ना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में प्रार्थ किरण कुमार पर निवासी ग्राम खपरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 24 अक्टूबर को वह अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 एस 4388 में अपने दोस्त के साथ दशहरा देखने सोने दी गया था मोटर साइकिल को न्यूको प्लांट सोनाडीह कॉलोनी कमेटी हाल के पास खड़ी कर दशहरा देखने चला गया दशहरा देखकर शाम 7.15 बजे लौटा तो मोटरसाइकिल गायब मिली जिससे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news