दन्तेवाड़ा

मतदान दलों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
30-Oct-2023 8:40 PM
मतदान दलों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेवाड़ा में मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सोमवार को आरंभ किया गया। 

30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलने वाले इस द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन तथा सेक्टर अधिकारियों, मतदान दल के कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के बारीकियों, ईव्हीएम तथा वीवीपैट हैंड्स आन, मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉकपोल, मॉकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफों को भरे जाने सम्बन्धी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर्स और मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल में ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आन का अभ्यास भी कराया गया। 

इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे ने बताया कि इस 3 दिवसीय द्वितीय चरण के प्रशिक्षण सत्र में कटेकल्याण, कुआकोंडा, गीदम और दन्तेवाड़ा के 470 पीठासीन एवं मतदान दल के कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे है। इसके अलावा तृतीय प्रशिक्षण सामग्री वितरण की तिथि में कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news