बलरामपुर

आज से धान खरीदी, तैयारी पूरी
31-Oct-2023 9:19 PM
आज से धान खरीदी, तैयारी पूरी

बलरामपुर, 31 अक्टूबर। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में एक नवंबर से जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी।

धान खरीदी हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल की अध्यक्षता में बलरामपुर के जनपद सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में खरीदी केंद्रों का विवरण किस तरह से ऑनलाइन पूरा करना है के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सभी समिति प्रभारियों को खरीदी केन्द्रों का विवरण ऑनलाइन माध्यम से आज ही पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर ने नए-पुराने बारदाने की उपलब्धता, मिलर्स का पंजीकरण, गिरदावरी का सत्यापन, संग्रहण केंद्रों की व्यवस्था, सहित धान उर्पाजन केन्द्रों में साफ-सफाई, कांटा-बाट का सत्यापन, आर्द्रतामापी यंत्र, बेमौसम बारिश से बचाव के लिए कैप कव्हर और पानी के निकासी की व्यवस्था, मानव संसाधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्ष 2023-24 के लिए औसत अच्छे किस्म के कॉमन धान के लिए 2183 रूपए और ए-ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तथा मक्के के लिए 2090 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य होगा।

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी 01 नवम्बर से 31 जनवरी 2024 तक और मक्का की खरीदी आगामी 01 नवम्बर से 28 फऱवरी 2024 तक की जाएगी ।

इस बार धान खऱीदी कार्य में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रक्रिया से किया जायेगा। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री एस.बी. कामठे, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग के अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, नान के अधिकारी सहित समिति प्रबंधक व खाद्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news