रायपुर

पहले नाश्ता फिर लंच न मिलने ड्राइवर गाडिय़ां छोड़ गए
17-Nov-2023 2:38 PM
पहले नाश्ता फिर लंच न मिलने ड्राइवर गाडिय़ां छोड़ गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर।
चुनाव के लिए राजधानी में  अधिगृहीत वाहनों के ड्राइवरों को सुबह  नाश्ता और दोपहर खाना नहीं मिलने  और वोट डालने से वंचित रहने पर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।सभी ड्राइवरों ने अपने  वाहन मतदान केंद्रों पर ही खड़े कर वोट डालने अपने अपने बूथ में  रवाना हो गए। बताया गया है कि अधिग्रहण के समय वाहन मालिकों और ड्राइवरों को नाश्ता खाना देने और डियूटी के दौरान ही मौके पर ही वोट देने का वादा  किया गया था । आक्रोशित वाहन मालिकों के कॉल आ रहे है गाडियां अलग अलग खड़ी हैं। सभी ड्राइवर अपने अपने  आसपास के गांवों में वोट डालने चले गए हैं। इस वजह से शाम को मतदान दलों की वापसी में  विलंब होगा। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को एक दिन का  भोजन भत्ता 1500 रू भत्ता  दिया जाता  है । अगर  चुनाव ड्यूटी में नही आयेंगे तो निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने पर कारवाई हो सकती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news