महासमुन्द

पिथौरा थाना परिसर मंदिर में चोरी
20-Nov-2023 3:58 PM
पिथौरा थाना परिसर मंदिर में चोरी

डूमरपाली में 16 बकरे चोरी दोनों ही मामलों में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 20 नवंबर।  नगर के पुलिस थाना कैम्पस में स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर में चुनाव की पूर्व रात्रि चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर मंदिर में चढ़ोत्तरी के करीब 15 हजार रुपये पार कर दिए। इसके अलावा थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली के एक किसान के यहां से सेंध मारकर 16 बकरे चोरी किये जाने की खबर मिली है। दोनों ही मामलों में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 मिली जानकारी के अनुसार चुनाव की पूर्व रात्रि 16 नवम्बर को स्थानीय पुलिस थाना कैम्पस में थाना प्रभारी बंगले के ठीक सामने से थानेश्वर मंदिर के पीछे दरवाजे में लगे ताले को तोडक़र अज्ञात चोर मंदिर में प्रवेश कर चढ़ोत्तरी की तिजोरी से रुपये एवं चिल्लर रुपये चोरी कर फरार हो गए।

  मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी हुई राशि 15 हजार से ऊपर हो सकती है, वहीं दूसरी ओर चुनाव के एक दिन बाद अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम डूमरपाली के एक बकरी पालक किसान के यहां से 16 बकरे चोरी कर ले गए।

बकरों के मालिक नरेंद्र साहू पिता बिरंचि साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बीती शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने उनके बकरे बांधे जाने वाले कमरे की दीवार में सेंध लगाकर 16 बकरे ले गए। बकरों की अनुमानित कीमत करीब पौने दो लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना के बाद उसने पिथौरा पुलिस को लिखित सूचना दी थी, परंतु पुलिस ने मौका मुआयना किया, उसके बाद उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई।

आवेदन जांच में है- पुलिस

 पिथौरा थाना प्रभारी अमित शुक्ला का मोबाइल बंद मिलने के बाद थाने में मुख्य प्रधान आरक्षक मुकेश साहू से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं का आवेदन मिला है, जांच की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news