महासमुन्द

ट्रक में चाबी लगा छोड़ शौच के लिए गया चालक, 10 मिनट में सामान समेत ट्रक गायब
21-Nov-2023 2:35 PM
ट्रक में चाबी लगा छोड़ शौच  के लिए गया चालक, 10 मिनट  में सामान समेत ट्रक गायब

आरसीसी पाइप लोड कर संबलपुर जा रहा था

कंडक्टर व मजदूर बस्ती की ओर फल खरीदने गए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 नवम्बर।
एनएच-53 घोड़ारी स्थित महानदी पुल के पास सामान से लदे ट्रक को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। ट्रक के चालक ने इसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक रायपुर भनपुरी से आरसीसी ह्यूम पाइप लोड कर संबलपुर जा रहा था। जिसमें ड्राइवर के साथ कंडक्टर व एक मजदूर भी सवार था। ट्रक महानदी पुल के पास पहुंचा था कि ड्राइवर ने शौच के लिए ट्रक को रोका। ट्रक में चाबी लगा छोडक़र वह शौच के लिए चला गया। इस दौरान कंडक्टर व मजदूर बस्ती की ओर फल खरीदने चले गये और 10 मिनट बाद चालक वहां वापस पहुंचा तो देखा कि ट्रक गायब था।

ट्रक चालक कल्याण सिंह (37) गोचरो थाना व्योहारी जिला शहडोल म.प्र. ने पुलिस को बताया है कि वह आरआर लाइजस्टिक नान कंपनी के मालिक जितेंद्र सिंग गरेवाल का 12 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचएस ट्रेन 5132 में आरसीसी ह्यूम पाइप 105 नग लोड कर कंडक्टर संतू निषाद एवं मजदूर मुकेश यादव को साथ लेकर संबलपुर के लिए निकला था। 

महानदी पुल के पास एनएच-53 रोड ग्राम घोड़ारी में दोपहर करीब 3.30 बजे पहुंचे थे। जहां शौच के लिए ट्रक को रोड किनारे रोककर उसमें चाबी लगा छोडक़र गया था। कंडक्टर संतु निषाद एवं मजदूर मुकेश यादव वहां से घोड़ारी बस्ती के एक फल दुकान में फल खरीदने गये थे। करीब 10 मिनट के बाद वापस आकर देखा तो टाटा कंपनी का 12 चक्का ट्रक सीजी 04 एचएस 5132 कीमती करीब 15 लाख एवं उसमें लोड 105 आरसीसी ह्यूम पाइप कीमती 1 लाख 11 हजार 510 रुपए को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी लिया था। 

घटना के संबंध में चालक ने तत्काल कंपनी के इंजीनियर मदन लाल जांगड़े को फोन पर घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद इंजीनियर ने ट्रक में लगे जीपीएस से लोकेशन देखकर ट्रक को महासमुंद होते हुए खरियार रोड ओडिशा की ओर ले जाना बताया है। पुलिस ने ट्रक चालक की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 379 के तह अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचन में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news