महासमुन्द

सरायपाली-तोरेसिंहा ब्रांच के 33 उपार्जन केद्रों में से 32 का अभी तक डीओ नहीं कटा, धान का उठाव शुरू नहीं
21-Nov-2023 2:52 PM
सरायपाली-तोरेसिंहा ब्रांच के 33 उपार्जन केद्रों में से 32 का अभी तक डीओ नहीं कटा, धान का उठाव शुरू नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 21 नवंबर।
जिले के सराायपाली में बारह दिनों में सभी उपार्जन केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है।  सरायपाली और तोरेसिंहा ब्रांच के 33 उपार्जन केद्रों में से मात्र एक उपार्जन केंद्र को छोडक़र 32 उपार्जन केंद्रों का अभी तक डीओ नहीं कटा है। डीओ जारी न होने के कारण उठाव तक शुरू नहीं हुआ है। जानकारी मिली है कि अब खरीदी प्रभारियों को धान को रखने उसके लिए भूसा व्यवस्था करने आदि के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

जानकारी अनुसार सरायपाली व तोरेसिंहा शाखा के 33 उपार्जन केद्रों में एक मात्र रूढ़ा उपार्जन केंद्र के लिए 1680 क्विंटल मोटा धान के लिए डीओ जारी हुआ है। इसमें से 1400 क्विंटल का परिवहन हो चुका है। मात्र 280 क्विंटल परिवहन शेष है। इसके अलावा शेष 32 उपार्जन केद्रों में अभी तक डीओ तक जारी नहीं हुआ है। जिससे धान का उठाव ही प्रारंभ नहीं हुआ है। शासन के नियमानुसार 72 घंटे के भीतर खरीदे गए धान का उठाव किया जाना है। खरीदी प्रभारियों ने बताया कि उपार्जन केंद्रों को जगह के आधार पर धान खरीदने बफर लिमिट तय की जाती है। प्राय: सभी उपार्जन केद्रों में 12 दिनों में बफर लिमिट से अधिक धान खरीदी हो चुकी है। अभी तक धान का उठाव के लिए डीओ जारी न होने से धान खरीदी प्रभावित हो सकती है। बफर लिमिट से अधिक धान होने से धान को रखने अतिरिक्त जगह की तलाश प्रभारियों को करनी पड़ रही है।

इस तरह धान का उठाव ना होने से धान के सूखने का भी खतरा मंडरा रहा है। जिससे ओवरआल में शॉर्टेज होने की भी संभावना है। सरायपाली के 22 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी पर नजर डालें तो यहां 22 उपार्जन केदों में 2725 किसानों ने 116856 क्विंटल धान बेच लिया है। इसमें से मात्र एक उपार्जन केंद्र के 1400 क्विंटल धान का ही अभी तक परिवहन हुआ है। शेष 21 उपार्जन केद्रों में उठाव नहीं है। तोरेसिंहा शाखा के 11 उपार्जन केंद्रों में 2054 किसानों से 100754.00 धान की खरीदी हो चुकी है। अभी तक किसी भी उपार्जन केंद का डीओ नहीं कटा है। 

डीएमओ राहुल अंड्रस्कर के मुताबिक सभी उपार्जन केंद्रों का डीओ जारी होगा। राइस मिलर्स की ओर से जैसे-जैसे आवेदन आ रहे हैंं, वैसे-वैसे डीओ जारी हो रहा है। आगामी एक-दो दिनों में सभी उपार्जन केद्रों का डीओ कट जाने की संभावना है। भंवरपुर शाखा के 14 उपार्जन केंद्र के आधे से अधिक केंद्रो में डीओ जारी हो चुका है। जहां उठाव भी प्रारंभ हो रहा है। यहां के 14 उपार्जन केंद्रों में 70932 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news