महासमुन्द

टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर की तीसरी ब्रांच मिनी स्टेडियम महासमुंद में शुरू होगी-शबाब कुरैशी
22-Nov-2023 2:33 PM
टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर की तीसरी ब्रांच मिनी स्टेडियम महासमुंद में शुरू होगी-शबाब कुरैशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 नवम्बर।
टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर के संचालक और हेड कोच एनआईएस क्रिकेट कोच शबाब कुरैशी ने कल पत्रकारवार्ता में कहा कि टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर की तीसरी ब्रांच मिनी स्टेडियम महासमुंद में शुरू होगी। टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के महासमुंद पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में एक अलग नाम बन चुका है। 

आगे कहा कि महासमुंद में संचालित हो रही जिले की एकमात्र क्रिकेट एकेडमी महासमुंद क्रिकेट ने पिछले 10 वर्षों में हर ग्रुप से क्रिकेट खिलाड़ी महासमुंद के से निकाले हैं। इस उपलब्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ रायपुर में संचालित हो रही राज्य की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिकेट एकेडमी टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने अपनी ब्रांच महासमुंद में शुरू करने जा रही है। लिहाजा टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर अब महासमुंद क्रिकेट एकेडमी में अपनी ब्रांच शुरू करेगी आरै अभी से महासमुंद क्रिकेट एकेडमी टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी महासमुंद के रूप में जानी जाएगी।

यहां आने वाले खिलाडिय़ों को सर्टिफाइएड क्रिकेट कोच जमशेद रजा जो कि महासमुंद के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं, प्रशिक्षित करेंगे। यहां विशेष सुविधा भी क्रिकेट खिलाडिय़ों को मिलेगी। इसके अलावा अच्छी एकेडमिक सुविधाएं खिलाडिय़ों को दी जाएंगी। खिलाडिय़ों को पेशेवर क्रिकेट के साथ टर्फ  विकेट के मैचेस, नेट्स, हर हफ्ते मैच प्रतिदिन दो टाइम सुबह 3 और शाम 3 घंटे प्रतिदिन 6 घंटे के सैसन, छत्तीसगढ़ की अलग -अलग एकेडमियों के साथ मैचेस, बैटिंग, बौलिंग, फील्डिंग, कीपिंग की आधुनिक तकनीक के साथ प्रशिक्षण, खिलाडिय़ों को आधुनिक फिटनेस के जरिये तैयार करना,खिलाडिय़ों के शारीरिक विकास के लिए डाइट प्लान आदि सुविधाएं मिलेंगे। जो भी क्रिकेट खिलाड़ी टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी महासमुंद में शामिल होना चाहते हैं वे टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के कार्यालय मिनी स्टेडियम महासमुंद में संपर्क कर सकते हंै या 7642000111 नंबर पर एडमिशन और एकेडमी से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news