रायपुर

शहर में गुंडे बदमाश बेखौफ, राहगीरों से मारपीट चाकूबाजी
22-Nov-2023 3:56 PM
शहर में गुंडे बदमाश बेखौफ, राहगीरों से मारपीट चाकूबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 नवंबर। 
राजधानी में फिर गुंडे बदमाशों का खौफ देखने को मिली है। ये बदमाश शाम होते ही सड़ाक किनारे चौक चौराहों पर अड्डेबाजी करने लगे हैं। नशे में धुत इन बदमाशों से राहगीर परेशान हो गए हैं। बदमाश आए दिन किसी न किसी के साथ जबरन मारपीट और करते हैं कभी कभी विवाद इतना बढ़ जाता है की इनके बीच चाकूबाजी भी हो जाती है। एैसा ही मामला टिकरापारा थाना इलाके में हो गई। अड्डाबाजी कर कर रहे बदमाशों ने अभय शर्मा के साथ जबरन मारपीट की। विरोध करने पर आदिल खान और उसके साथी ने अभय को किसी धारदार चीज से मारकर घायल कर वहां से भाग निकले। अभय ने पुलिस को बताया कि वह जलगृह कालोनी मार्ग में रहता है। जो रविवार की शाम को टहलने सरजू बांधा तालाब के पास गया हुआ था। जहां वहीं पास में बैठे आदिल खान और उसके साथी वहां आ गए। और अभय को यहां क्यो घुम रहा है कह कर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट होने लगा। इसी बीच आदिल ने अपने पास रखे किसी धारदार चीज से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आदिल और उसके साथी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 का अपराध दर्ज किया है। 

मामूली बात पर कुकर, कढ़ाई से मारपीट

इधर मौदहापारा के जोरापारा में पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। दीपक विश्वकर्मा ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक दीपक विश्वकर्मा और पवन गुप्ता  जोरापारा में रहते है। 21 की शाम को दीपक विश्वकर्मा की पत्नि का पवन गुप्ता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात से नाराज पवन गुप्ता बजरन गाली गलौज करने लगा। इसे देख दीपक विश्वकर्मा वहां आ गया और गाली गलौज करने से मना करने लगा। इस बात से नाराज पवन गुप्ता, दीपक  के बिच  कुकर, कढ़ाई से एक दूसरे को मारने लगे। इस बीच दीपक को चोट आई है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों को थाना में पूछताछ कर रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news