रायपुर

रायपुर अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर खुला मोर्चा
24-Nov-2023 4:08 PM
रायपुर अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर खुला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 नवंबर।
करीब ढाई सौ से अधिक वकीलों ने अधिवक्ता संघ, रायपुर के अध्यक्ष, सचिव को पत्र भेजकर संघ की वार्षिक साधारण  सभा आहूत कर चुनाव कराने की मांग की है। 
अधिवक्ता संघ की वर्तमान कार्यकारिणी का निर्वाचन दो वर्ष पूर्व हुआ था । संघ के विधान अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल 18/19 नवंबर  को  समाप्त हो गया है। इन 02 वर्षों के कार्यकाल संघ  एक भी आमसभा आहूत नहीं की गयी। आमसभा का आहूत किया जाना संघ के अनुमोदित विद्यानानुसार आज्ञापक व्यवस्था होने के याद भी एक भी साधारण/आमसभा नहीं बुलाई गई, फलत: सदस्यों को संघ के कार्यकलापों, आय-व्यय की कोई जानकारी प्राप्त भी नहीं हो पायी।कार्यकारिणी का दायित्व है कि यह वार्षिक आमसभा/साधारण सभा वर्ष में एक बार बुलाये, साथ ही साथ चुनावी कार्यकाल समाप्त होने की तिथि के एक माह पूर्व आगामी चुनाव कार्यकम की घोषणा करें, परंतु खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि आपके निर्वाचन कार्यकाल समाप्त होने पर भी आज पर्यन्त नये चुनावों केकार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। इसलिए हम सदस्यों   की मंशानुरूप तत्काल वार्षिक आमसभा आहूत कर नयी कार्यकारिणी के चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करें। महाधिवक्ता को भी भेजे पत्र में रामनारायण व्यास किशोर ताम्रकार एसएस कुशवाहा, ओम प्रकाश गुप्ता, कु. उर्वशी अग्रवाल, श्रीमती गीता चौहान, नेहा राठौर जब्बल, तापस कांति घोष, हितेन्द्र तिवारी, एसआई अहमद, सुमन शुक्ला, एस डडसेना, दिग्विजय सिंह, राधेश्याम व्यास, माधूरी उइके समेत 250 से अधिक  वकीलों के हस्ताक्षर हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news