रायपुर

ओपीएस पर केन्द्र का निर्णय शीघ्र -निर्मला
24-Nov-2023 4:09 PM
ओपीएस पर केन्द्र का निर्णय शीघ्र -निर्मला

आरएसएस समर्थित संगठनों का जंतर मंतर पर धरना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दिल्ली / रायपुर, 24 नवंबर।
राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर राष्ट्रीय परिसंघ के आह्वान पर देश भर के हजारों राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारियों ने धरना दिया। इसमें पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की गई। छत्तीसगढ़ के  कई जिले विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार से संगठनों के पदाधिकारी तथा सदस्य शामिल हुए।

भारत की अनेक राज्यों ने पुरानी पेंशन देने के लिए आदेश किए हैं। कर्मचारियों को आस्वस्त किया है ,परंतु देश के संविधान के अंतर्गत राज्य की इकाइयों को अपने वित्तीय व्यय में बिना केंद्र की अनुमति के संशोधन करने का प्रावधान नहीं है। जिसके कारण उन राज्यों में दी गई पेंशन भी आधी अधूरी हो गई। जिसके तकनीकी कारणों से कर्मचारियों की पेंशन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है और कर्मचारी ठगा जा रहा है।

राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक

राष्ट्रीय  महासंघ के महामंत्री विष्णु वर्मा ने कहा कि अनेक सरकारों ने जो पुरानी पेंशन देने के आदेश दिए हैं ,जिसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान हैं वह विसंगति पूर्ण है। उसमें अपनी पुरानी एनपीएस की राशि को जो की कर्मचारियों की वेतन में से कटोत्रा की गई, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है । पेंशन पूरी तरीके से प्राप्त नहीं हो रही है, साथ ही कर्मचारियों से ऑप्शन मांगे जा रहे हैं ,कि एनपीएस की राशि आपके आज तक कटी हुई है ,वह केंद्र सरकार से आप स्वयं लेकर के आएंगे । जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की नहीं होगी । अत: ओ पी एस पेंशन के मामले में कर्मचारी समाज को ठगा जा रहा है।

बाद में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के लिए आमंत्रित किया।  वित्त मंत्री ने  आश्वस्त किया कि इस मामले को लेकर सरकार विचार कर रही है और केन्द्र में बहुत जल्दी इस पर निर्णय होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news