रायपुर

शिक्षा में मानवीय मूल्य कार्यशाला, अछोटी में रविवार को
24-Nov-2023 4:11 PM
शिक्षा में मानवीय मूल्य कार्यशाला, अछोटी में रविवार को

रायपुर, 24 नवंबर। मानवीय शिक्षा शोध संस्थान, अभ्युदय संस्थान, अछोटी  एवं समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा में मानवीय मूल्यों का समावेश विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 4: 30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य प्रबोधक सोमदेव त्यागी और विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एम. के. वर्मा रहेंगे । 

इस एक दिवसीय कार्यशाला में में छत्तीसगढ़ के शिक्षण संस्थानों के विश्वविद्यालयों के  कुलपति,  शिक्षा महाविद्यालय के डायरेक्टर,  प्रिंसिपल, एवम विभागाध्यक्ष प्रमुख रूप से सम्मिलित होंगे ।ज्ञातव्य है कि मानवीय शिक्षा शोध संस्थान, अभ्युदय संस्थान, अछोटी  ए नागराज जी, प्रणेता मध्यस्थ दर्शन सह-अस्तित्ववाद की प्रेरणा से पिछले 24 वर्षों से उपकार विधि से शिक्षा के मानवीयकरण के लिए प्रयासरत है।

स्मरण रहे मध्यस्थ दर्शन के आधार पर ही AICTE  द्वारा niversal  Human Value  कोर्स का संचालन देश के समस्त इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कालेज व यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किया जा रहा है । इसी तरह  दिल्ली सरकार के 1000 स्कूलों में मध्यस्थ दर्शन पर आधारित हैप्पीनेस करिकुलम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news