रायपुर

घर बैठे कमाने का झांसा देकर 14 लाख से अधिक की आनलाइन ठगी
24-Nov-2023 7:35 PM
घर बैठे कमाने का झांसा देकर 14 लाख से अधिक की आनलाइन ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवंबर। घर बैठे कमाने का झांसा देकर एक हजार के तीन हजार रूपए देकर 14 लाख से अधिक की आनलाइन ठगी की। इसकी शिकार महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शंकर नगर निवासी महिला सुदीप्ति को फोन नंबर 8437773875 एवं टेलीग्राम संचालक @durjoydcb777 ने कॉल कर वेबसाइट रिव्यू करने पर अच्छी इनकम का ऑफर दिया। और पहले वेबसाइट का रिव्यू करने पर 150 रुपए देने का झांसा दिया गया। उसने कुछ वेबसाइट का रिव्यू किया। ये पैसे दे दिए गए। उसके बाद 1000 रुपए जमा करने पर 3 हजार देने का झांसा दिया गया। ठग के बताए अनुसार महिला ने प्रक्रिया की। उसे 3 हजार मिले। फिर उसने 3 हजार जमा किया तो 7800 रुपए मिला। इतनी रकम मिलने के बाद उसे को उन पर विश्वास हो गया। उसके बाद ठग ने अक्टूबर-22 से 23 नवंबर- 23 के बीच  19 बार किश्तों में 14.45 लाख जमा कराए, लेकिन इस बार पैसे वापस नहीं मिले। उसने यह रकम  अलग-अलग खाते में जमा कराया।

 ठग ने दोगुना पैसा देने का झांसा दिया था। लेकिन इतनी रकम निवेश कराने के बाद भी वे पैसे मांगते रहे। इससे उसे को शक हुआ। सुदीप्ति ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ठग को पैसा दिया है। अब उसे आर्थिक संकट आ गया है। पुलिस ठग के फोन नंबर और खाता के आधार पर जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news