रायपुर

सीएम की सीईओ से शिकायत, बीजापुर कलेक्टर को मतगणना से हटाने की मांग
24-Nov-2023 7:38 PM
सीएम की सीईओ से शिकायत, बीजापुर कलेक्टर को मतगणना से हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवंबर। भाजपा सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले से मुलाकात की। इसमें उन्होंने पाटन के प्रत्याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।भाजपा ने कहा कि सीएम बघेल ने   चुनाव प्रचार थमने के बाद 16 तारीख को भी प्रचार कर कानून का उल्लंघन किया।

महेश गागड़ा ने बीजापुर के कलेक्टर को भी मतगणना से पृथक करने की मांग की। आरोप है कि मतदान के दौरान कलेक्टर लगातार कांग्रेस विधायक के संपर्क में  रहे। भाजपा में पूर्व में इस मामले में  शिकायतों के दस्तावेज भी  सौंपे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन कार्यालय संपर्क समिति प्रमुख डॉ. विजय शंकर मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ से बृजेश पांडेय,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी रहे शामिल।

बीजेपी की इस शिकायत पर पलटवार करते हुए मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोच रही है। भाजपा चुनाव हारने के बहाने तय कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहाभाजपा प्रदेश में बुरी तरह से चुनाव हार रही है। जनता ने मोदी की गारंटी को भी खारिज कर दिया।लोगों को कांग्रेस की घोषणा पत्र पर भरोसा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news