बलौदा बाजार

ओवरलोड गाडिय़ों से समय से पहले रोड खराब, गड्ढे में गिरकर हो रहे चोटिल
29-Nov-2023 8:49 PM
ओवरलोड गाडिय़ों से समय से पहले रोड खराब, गड्ढे में गिरकर हो रहे चोटिल

मरम्मत जल्द करने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 नवंबर। एडीबी से सहायता प्राप्त प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत 5 करोड़ 70 लाख की लागत से लवन से सिरियाडीह तक बनी 13.15 किमी की लम्बी सडक़ तीन साल में ही टूटने लगी है। सडक़ जगह-जगह से उखडऩे लगी है।

ओवर लोड वाहनों ने हर दूसरे किलोमीटर के अंतराल में ही जगह-जगह पर रोड का डामर पूरी तरह से गायब हो गया है, गड्ढे निर्मित हो गए हंै। लोग इस गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो रहे हंै। लोगों ने इस रोड का मरम्मत कार्य जल्द ही किये जाने की मांग की है। शीघ्र ही मरम्मत कार्य नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही गई है।

सडक़ का निर्माण पूरा होने के बाद इसकी अवधि पांच साल बतायी गई थी। इस रोड पर विभाग के द्वारा बकायदा बोर्ड भी लगाया गया है। इस बोर्ड पर साफ तौर पर बताया कि इस रोड का निर्माण 26 जून 2020 में बनाया गया है, जिसकी गारंटी अवधि पांच वर्ष तक की बताई गई है।

 पांच साल तो दूर अभी महज तीन साल ही पूरे हुए है और सडक़ की यह दुर्दशा होने लगी। लोगों के बीच आम धारणा यह है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत बनी सडक़ लम्बी अवधि तक चलती है क्योंकि इसमें गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाता है। सडक़ का निर्माण मानक के अनुरूप होता है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनने वाली सडक़ की यह दशा है तो अन्य कोटे से बनने वाली सडक़ की क्या स्थिति होगी। सिरियाडीह मार्ग में इस समय जानलेवा गहरे गढ्ढे निर्मित हो गए हंै, राह चलते राहगीर इस गहरे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हंै।

ज्ञात हो कि इस रोड से करीब 12-15 गांव जुड़े हंै। साथ ही इस रोड से होकर अन्य जिला जांजगीर-चांपा, बिलासपुर आते-जाते हंै। रोड की स्थिति ऐसी की 50 के स्पीड में चलने पर दोपहिया गाड़ी लहराने लगती है। जिसकी वजह से राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार भी रहे रहे हैं।

ठेकेदार के द्वारा लगाये हुए बोर्ड में पांच वर्ष गारंटी समय तक मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति राशि तो दर्शायी गई है, लेकिन मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। साढ़े तीन साल में यह रोड उखडऩे लगी है, कुछ जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं।  स्थानीय लोगों ने इस रोड का मरम्मत कार्य जल्द ही किये जाने की मांग की है। शीघ्र ही मरम्मत कार्य नहीं होने पर आन्दोलन करने की बात उनके द्वारा कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news