बलौदा बाजार

महंगाई की मार से बिगड़ा घरेलू बजट
01-Dec-2023 8:29 PM
महंगाई की मार से बिगड़ा घरेलू बजट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। महंगाई की मार ने आम जनता को काफी परेशान कर रखा है। एक-एक करके किचन के उपयोग में आने वाला सामान की कीमत ने रिकार्ड तोड़ दिया है।

 राहर दाल पहली बार 180 रूपये किलो तक पहुंच गई है। वहीं, अन्य दाल भी इसका पीछा करते नजर आ रही है। शक्कर वर्तमान में 43 रूपये किलो के भाव से बिक रही है। गेहंू की कीमत तो आसमान तक पहुंच गई है। महंगी दाल व गेहंू के आटा ने हालत पतली कर रखी है।   करीब दो माह पहले टमाटर ने आमजन को रूलाया है। जिसके बाद प्याज लोगों का आंसू निकाल रहे हंै। बढ़ी हुई महंगाई ने रोटी खाओ और प्रभु के गुण गांवो वाली कहावत भी चरितार्थ नहीं हो रही है, क्योंकि दाल के दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है। इस समय सब्जियों के साथ-साथ सभी प्रकार की दालों पर भी महंगाई की मार है।

  ज्ञात हो कि कीचन का ऐसा कोई भी सामान नहीं है, जिसकी कीमत नहीं बढ़ी हो। बढ़ती मंहगाई ने आमजन को हिला कर रख दिया है। हालांकि इन दिनों तेलों की कीमत कम है, जिससे कुछ राहत मिल रही है। बढ़ती हुई सामान की कीमतों ने मध्यवर्गीय व गरीब परिवार का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है।  वहीं, कांग्रेस व भाजपा के द्वारा विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की गई है। गैस सिलेण्डर एक हजार रूपये में मिल रहा है। पहले यह कीमत बारह सौ रूपये था। 200 रूपये घटने के बाद एक हजार रूपये में मिल रहा है। गैस सिलेण्डर के दाम कोरोना काल के समय से लगातार बढ़ रहा है। 2020 में गैस सिलेण्डर की कीमत 665 रूपये था, जो साल 2021 में बढक़र 956 रूपये हो गया। जिसके बाद से लगातार घरेलू रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news