बलौदा बाजार

सिरियाडीह धान खरीदी केंद्र में 30 दिन बाद बोहनी
01-Dec-2023 8:32 PM
सिरियाडीह धान खरीदी केंद्र में 30 दिन बाद बोहनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। जिला सहकारी बैंक लवन के अन्तर्गत शाखा के सिरियाडीह समिति में 30वें दिन धान खरीदी की बोहनी हुई।

समर्थन मूल्य धान की खरीदी एक नवम्बर से चल रही है। अंचल के लगभग 90 फीसदी गांवों में दीपावली व एकादशी का त्यौहार को मनाने के बाद धान की कटाई शुरू किए है। धान कटाई लेट में शुरू होने की वजह से किसान समर्थन मूल्य में धान बेचने नहीं पहुंच रहे हैं। कुछ किसानों की धान की कटाई होने के बाद समर्थन मूल्य में धान को बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं।

इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक लवन के अन्तर्गत आने वाली शाखा के सिरियाडीह समिति में 30वें दिन धान की बोहनी की गई। इसके पहले समिति सिरियाडीह के उपार्जन केन्द्र मरदा में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी 28 नवम्बर को की जा चुकी है।

सिरियाडीह समिति में धान खरीदी का शुभारंभ शाखा प्रबंधक शिव साहू, सुपरवाइजर गिरधारी लाल ध्रुव, एवं प्राधिकृत अधिकारी टेटपाल पटेल, समिति प्रबंधक गोविन्द पटेल सहित समस्त कर्मचारियों एवं किसानों की उपस्थिति में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ हुआ।

इस दौरान सिरियाडीह समिति के कर्मचारीगण बैक के शाखा प्रबंधक शिव साहू, सुपरवाइजर गिरधारी लाल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में किसान वर्ग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news