बलौदा बाजार

संकरी गली में सब्जी बाजार, आवाजाही में परेशानी
01-Dec-2023 8:33 PM
संकरी गली में सब्जी बाजार, आवाजाही में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। ग्राम पंचायत अहिल्दा के गुड़ी चौक में सब्जी बाजार लगने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संकरी गली में सब्जी बाजार से इस मार्ग पर लोगों को आने-जाने में कितनी परेशानी होती होगी। यह मार्ग बहुत संकरा होने की वजह से साइकिल, मोटरसाइकिल बड़ी मुश्किल से निकल पाते हंै। सबसे ज्यादा परेशानी ट्रैक्टर, पिकअप, माजदा वाहनों के आने-जाने में होती है। ग्राहकों, सब्जी विक्रेताओं व आमजन रोजाना उक्त संकरी गली से होकर आना-जाना करते हंै, जिन्हें तू-तू मंै-मैं की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अहिल्दा में वर्षो पूर्व सब्जी मार्केट लगता आ रहा है। कोरोना काल मार्च 2020 से कोरोना काल के नियमों का पालन करने की वजह से बस्ती वाली गुड़ी चौक से हटाकर दूसरे जगह के गुड़ी चौक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए सब्जी विक्रेताओं को बिठाया गया था। तब से उस जगह पर सब्जी विक्रेता वहीं पर रोजाना सुबह 5 से 9 बजे तक बाजार लगाते आ रहे है।

चूंकि उक्त जगह काफी संकरी है, दोनों तरफ सब्जी विक्रेताओं के बैठ जाने के बाद आने-जाने के लिए बहुत ही कम मात्रा में जगह बचता है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बड़े वाहनों के आने-जाने पर होती है। संकरा रास्ता होने की वजह से बमुश्किल से बड़ी वाहन निकल पाते हंै। यहां रोजाना कहा सुनी की स्थिति निर्मित हो रही है।

अहिल्दा के सरपंच झब्बूलाल साहू का कहना है कि ग्राम पंचायत अहिल्दा में वर्षों से सब्जी बाजार गुड़ी में लगते आ रहा था। मार्च 2020 में लॉकडाउन होने की वजह से भीड-भाड़ वाले जगह से दूसरे जगह के गुड़ी चौक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बिठाया गया था। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद पुन: उसी जगह पर बैठने के लिए सब्जी विक्रेताओं को दो-तीन बार बोला जा चुका है, लेकिन सब्जी विक्रेता नहीं मान रहे हंै। फिर से सब्जी विक्रेताओं को बोलकर वहां से पहले वाली जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news