बलौदा बाजार

कांग्रेसियों ने की टंकराम वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
01-Dec-2023 8:36 PM
कांग्रेसियों ने की टंकराम वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

ड्राइवर ने अपना अपराध स्वीकार किया

न्यायालय ने 300 रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। बलौदाबाजार जिला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के सदस्यों ने गुरुवार को कलेक्टर चंदन कुमार एवं एसपी दीपक झा को भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा की झूठी रिपोर्ट रद्द करने के जुर्म में एफआईआर करने की मांग की।

बताया जाता है कि 17 नवम्बर को मतदान की पूर्व रात्रि को कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी की छवि खराब करने, साथ ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए झूठे तथ्यों का पाम्पलेट जिसमें न किसी मुद्रक और न ही प्रकाशक का नाम दर्ज था। जिसे अर्टिगा वाहन क्रमांक सी जी 22 डब्ल्यू 9824 के ड्राइवर एवं उस वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति के द्वारा अनेकों गांवों में तथा बलौदाबाजार नगर के कुछ मोहल्लों में फेंका जा रहा था, जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकडक़र सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के हवाले किया था।

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी को जब्ती बनाकर ड्राइवर को न्यायलय में पेश किया। न्यायालय में ड्राइवर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया एवं न्यायालय ने ड्राइवर को 300 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

उधर भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने इसी प्रकरण में पलारी थाने में अपने गृह ग्राम चाम्पा के घर में कांग्रेसियों द्वारा गेट में तोडफ़ोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चूंकि ड्राइवर ने खुद अपराध स्वीकार कर लिया है तो ऐसे में कांग्रेसियों ने भाजपा उम्मीदवार टंकराम वर्मा के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से शैलेश नितिन त्रिवेदी के निर्वाचन अभिकर्ता लखेस साहू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, जिला महामंत्री प्रभाकर मिश्र, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के महामंत्री गणेश शंकर साहू, एनएसयूआई के सूर्यकांत वर्मा सहित अनेक सदस्य भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news