बलरामपुर

शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से बुजुर्ग ग्रामीण की मौत
02-Dec-2023 8:15 PM
शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले से बुजुर्ग ग्रामीण की मौत

एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों की गई जान

राजपुर, 2 दिसंबर। शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में फिर से हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है। विगत एक हफ्ते में हाथी के हमले से तीन लोगों की जान चली जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पिछले दिनों शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पतराटोली में हाथी के हमले से एक महिला बसंती की  मौत हो गई थी। हाथी के हमले से महिला के शव दो टुकड़ों में बंट गया था, जिसके बाद शनिवार को अलसुबह हाथी ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है। 11 हाथियों का दल इन दोनों शंकरगढ़ वन परिक्षत्र के अलग-अलग गांवों में विचरण कर रहा है। इसी बीच अपने दल से बिछड़ा दंतैल हाथी ग्राम पंचायत परेवा, खलहीपारा पहुँच गया, जहाँ टमाटर के खेत में पहरा कर रहे लेमरू राम पहाड़ी कोरबा पिता बरी पहाड़ी कोरबा उम्र 68 वर्ष पर हमला कर दिया। घटना गुलहरीपारा 4 बजे भोर की है। हाथी के हमले से लेमरू राम की मौके पर ही मौत हो गई। हाथियों के लगातार हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन अमला अलर्ट मोड पर रहने के बावजूद हाथियों द्वारा की जा रही लगातार हमले को रोक पाने में नाकामयाब रही है। हाथियों के आतंक से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news