बलौदा बाजार

कॉलेज में विश्व एड्स दिवस, जनजागरूकता प्रतिज्ञा का सामूहिक वाचन
02-Dec-2023 9:02 PM
कॉलेज में विश्व एड्स दिवस, जनजागरूकता प्रतिज्ञा का सामूहिक वाचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। शासकीय महाविद्यालय लवन में रेड रिबन कल्ब और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘समुदाय को नेतृत्व करने दें - लेट कम्युनिटी लीड’ थीम पर आधारित विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

 कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा एच.आई.वी. एड्स की जनजागरूकता प्रतिज्ञा का सामूहिक वाचन किया गया।

छात्र-छात्राओं के लिए एचआईवी एड्स के प्रति उन्मुखीकरण एवं संवेदीकरण कार्यशाला सत्र का आयोजन किया गया,वहीं एचआईवी की उत्पत्ति, वायरस की संरचना, रोग के प्रसार माध्यम, रोग से प्रभावित कोर ग्रुप, सामान्य जनसंख्या में रोग के प्रसार के कारण, देश तथा छत्तीसगढ़ में इस रोग के हॉट स्पॉट, नागरिकों में एड्स की जानकारी, स्थाई उपचार उपलब्ध ना होने के कारण, रोकथाम और रोग प्रबंधन हेतु एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी केंद्रों की जानकारी संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया।

 आयोजन में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आनुषंगिक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण सोसाइटी के कार्य, नाको एड्स ऐप और टोल फ्री नंबर 1950 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही एचआईवी और एड्स से संक्रमित और प्रभावित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने वाले एचआईवी और एड्स (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 2017 के प्रावधानों से सभा को अवगत कराया गया।

 इस अवसर पर एचआईवी और एड्स जागरूकता हेतु क्विज़, रंगोली एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। आयोजन में सहायक प्राध्यापक वाय आर महिलाने,आर के खांडेकर, धनंजय हिरवानी, हरकुमारी पटेल, कमल नारायण घृतलहरे अतिथि व्याख्याता बलराम साहू सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news