बलौदा बाजार

सफाई के अभाव में नपा के तालाब में फैल रही गंदगी
03-Dec-2023 2:18 PM
सफाई के अभाव में नपा के तालाब में फैल रही गंदगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर।
नगर पालिका बलौदाबाजार में स्थित तालाबों में लगातार गंदगी का आलम बना हुआ है। साफ सफाई के अभाव में नगर के तालाबों में गंदगी फैल रही है। नगर के आठों तालाबों में भारी गंदगी हैं। 

बलौदाबाजार नगर पालिका की बात करें तो नगर पालिका में कुल 10 तालाब बस्ती के इर्द-गिर्द या बीचों-बीच स्थित है, जिसमें से आठ तालाबों में लोग पहले अपने निस्तार का सारा काम करते थे। 

नगर के सबसे विख्यात तालाब रामसागर तालाब हैं यह शहर का सबसे पुराना व ऐतिहासिक तालाब हैं। इस तालाब से नगरवासियों की बहुत सारी भावनाएं भी जुड़ी हुई है, पर आज इस तालाब की स्थिति बहुत ही ज्यादा दैनिय हो चुकी है तालाब में चारों तरफ कूड़ा फैला हुआ है, पानी से बदबू आ रही है। आस पास के बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार वालों के पास स्नान करने का दूसरा कोई साधन उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से आम जनता को बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तालाब को चारों तरफ रोड़ का निर्माण करवाया गया था जो देख-रेख में कमी के कारण जर्जर अवस्था में है। पास में ही शौचालय का भी निर्माण किया गया था वह भी देख-रेख के आभाव जर्जर अवस्था में है। इसी क्रम में अन्य सभी तालाब की स्थिति भी बहुत ही ज्यादा दयनीय अवस्था में है। 

छठ पूजा वाला तालाब पिपराहा तलाब यहां प्रतिवर्ष छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। आयोजन के समय छठ घाट पर व आसपास थोड़ी बहुत सफाई करवाई जाती है बाकी स्थित वहीं बनी रहती है। 

इसके अतिरिक्त सोलहा तालाब देवरहा तालाब धोबी तालाब रानी सागर तालाब चिन्नास्वामी तालाब सभी तालाबों में यह सामान्य समस्याएं देखी जा रही है।
कभी इन तालाबों का पानी शुद्घ होने के कारण लोग निस्तारी के लिए उपयोग करते थे। लेकिन अब इन तालाबों में बढ़ती गंदगी के कारण यहां का पानी निस्तारी करने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। गंदगी का आलम यह है कि तालाब में नहाने से खुजली हो रही है। वहीं, तालाब में मछलियां मरने से बदबू आने लगी है। तालाब में मछली मरने के साथ-साथ पालीथिन अपशिष्ट पदार्थों का ढेर लगा हुआ है। बुजुर्गों के अनुसार कभी इस तालाब का पानी शुद्घ हुआ करता था, जो देखरेख सफाई के अभाव में तालाब में गंदगी बढ़ती जा रही है। तालाब तट में पालीथिन, प्लास्टिक अन्य अपशिष्टों का ढेर होना आम बात है।

सीएमओ भोला सिंह ने कहा कि अभी दो तालाब की सफाई कराई गई है आगे भी निरंतर सफाई करवाई जाएगी जल्द ही स्थित में सुधार होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news