बलौदा बाजार

जिले के तीन विधानसभाओं में कांग्रेस के दो व भाजपा को एक में मिली विजय
04-Dec-2023 3:32 PM
जिले के तीन विधानसभाओं में कांग्रेस के दो व भाजपा को एक में मिली विजय

 बलौदाबाजार में भाजपा का कब्जा, दिग्गज शैलेश व शिवरतन की हार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। जिला अंतर्गत तीन विधानसभा सीटों में कसडोल व भाटापारा की सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने विजय दर्ज की,वहीं जिले की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण सीट पर लो प्रोफाइल चुनाव लडक़र पूर्व शिक्षक व समाजसेेेेवी टंक राम वर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी को पटखनी देते हुए अंतिम आंकड़े में 14746 मतों से विजय प्राप्त की।

 भाटापारा विधानसभा के थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद कांग्रेस के इंद्र साव ने भाजपा के दिग्गज शिवरतन शर्मा के विधानसभा में हैट्रिक बनाने के सपने को 11316 वोटों से मात देकर तोड़ दिया। केवल कसडोल विधानसभा का परिणाम लगभग एक तरफ रहा। यहां तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष व कांग्रेस के संदीप साहू ने भाजपा के धनीराम धीवर को 33765 वोटों से करारी शिकस्त दी है। वे कसडोल की कांग्रेस सीट को बचाने में सफल रहे।

 बलौदाबाजार विधानसभा का मिथक भी इस बार टूटा है और लगभग 10 वर्षों बाद यहां सत्ता पक्ष का विधायक चुना गया है। नोट को लेकर भी मतदाताओं का रुझान नजर आया है। जहां बलौदाबाजार विधानसभा में 2610 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया है। वहीं भाटापारा में नोटा वोटों की संख्या 657 व कसडोल में 831 रही है।

इंद्र ने 11316 मतों से रोकी भाटापारा में शिवरतन की हैट्रिक

भाटापारा में कुल 21 राउंड की गणना में प्रारंभ से ही कांग्रेस के इंद्र साव ने भाजपा के शिवरतन शर्मा संकीर्ण बढ़त बनाए रखा। कुछ एक राउंड में यद्यपि शिवरतन ने कार्यकर्ताओं के मन में उम्मीदें अवश्य जागृत किया परंतु अपेक्षाकृत कमजोर समझ रहे जा रहे इंद्र साव ने अपने युवा कार्यकर्ताओं के भरोसे 10 वर्ष बाद कांग्रेस का परचम लहराने में सफलता प्राप्त की है। यहां कांग्रेस के इंद्र साव को ईवीएम से हुई गणना के अनुसार 93631 मत प्राप्त हुए और पोस्टल के 435 मतों के साथ कुल मतों की संख्या 94066  49.10त्न रही। वहीं शिवरतन शर्मा को 82277 ईवीएम मत तथा 473 डाक मत समेत कुल 82750 43.11त्न मत प्राप्त हुए। यहां बसपा के खेम दास टंडन को कुल 2411 मत जेसीसी के जीतू बंजारे को 2280 मत प्राप्त हुए।

बलौदाबाजार विस में टंक राम 14746 से विजयी

3 दिसंबर को जिला मुख्यालय के नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से प्रारंभ हुआ। प्रारंभिक परिणामों के राउंडवार घोषणा में विलंब पश्चात किसी तरह 10:30 बजे के बाद मीडिया सेंटर को जानकारी उपलब्ध कराया गया। लोगों की सर्वाधिक रुचि वाले विधानसभा बलौदाबाजार में 11वें-12वें राउंड तक कांग्रेसी कार्यकर्ता जोश-खरोश में जमकर नारेबाजी करते रहे परंतु 13वे 14वे राउंड के बाद खामोश बैठे भाजपाइयों ने जय सियाराम का नारा लगाना प्रारंभ किया। जो 22वें राउंड की समाप्ति तक जारी रहा।

बलौदाबाजार विधानसभा के टंक राम वर्मा बीजेपी को ईवीएम की मतगणना में 107579 मत प्राप्त हुए। जबकि पोस्टल बैलेट में 810 मत प्राप्त कर वे 108381 मतों से विजई रहे। जबकि उनके निकटतम पद्धति शैलेश नितिन त्रिवेदी को 93236 तथा पोस्टल 399 पोस्टल बैलेट समेत 93635 मत प्राप्त हुए। इस बार बसपा के राजकुमार पात्रि को कोई विशेष कमल नहीं कर पाए। जिन्हें कल 9719 मत से ही संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के संतोष यदु को महज 1724 वोट प्राप्त हुए। जो नोटा वोट 2610 से भी काम है। डाक द्वारा कुल 1322 मत प्राप्त हुए। जिसमें टंक राम वर्मा को 802 व शैलेश को 399 मत प्राप्त हुए। टंक राम को कुल मतों का 49.34 प्रतिशत व शैलेश को 42.63 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ।

कसडोल में 33765 मतों से संदीप ने रखी कांग्रेस की सीट बरकरार

कसडोल विधानसभा में कांग्रेस ने एक दो राउंड को छोडक़र लगभग सभी राउंड में लगातार अपनी बढ़त को बनाए रखा। यहां प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के संदीप साहू को 135700 ईवीएम मत 665 पोस्टल बैलेट समेत कुल 136365 मत प्राप्त हुए। जिन्होंने बीजेपी के धनीराम दीवार को 33765 मतों से परास्त किया। धनीराम धीवर को 101977 ईवीएम मत व 620 पोस्टल बैलेट समेत कुल 102597 मत प्राप्त हुए। वहीं पूरे चुनाव के दौरान सर्वाधिक चर्चित कांग्रेस के बागी गोरेलाल साहू को महज 5395 मत प्राप्त हुए।जबकि बसपा के डीडी बरतामसी को 6319 जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के डॉक्टर देवेंद्र वर्मा को 1719 मत प्राप्त हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news