बलरामपुर

हाथियों का उत्पात, तीन घर तोड़े, जान बचाकर भागे ग्रामीण
05-Dec-2023 8:26 PM
हाथियों का उत्पात, तीन घर तोड़े, जान बचाकर भागे ग्रामीण

जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 5 दिसंबर। जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों के दल ग्रामीणों के घरों को तोडक़र नुकसान पहुंचा रहे हैं। रामचंद्रपुर फोरेस्ट रेंज के उचुरवा गांव में बीती रात दो हाथियों ने हमला करते हुए तीन घरों को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में मौजूद लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उचुरवा में सोमवार की रात दो हाथियों ने गांव में हमला करते हुए दशरथ कोरवा, मंदीप कोरवा और कुलदीप कोरवा के घरों को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया, घर में मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रामचंद्रपुर फोरेस्ट रेंज में यहां के ग्रामीण हाथियों के दहशत की वजह से पूरी रात दूसरे के घरों में गुजारने को मजबूर हैं। आए दिन क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंच जाता है और फसलों को भी नुकसान पहुंचाता है।

वन विभाग की टीम ग्रामीणों को दे रही समझाइश
हाथी अभी भी गांव के किनारे जंगल में मौजूद हैं। वन विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है, साथ ही ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश दे रही है, क्योंकि हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों की जान-माल को खतरा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news